Samosa Recipe: बिना तले कूकर में बनाएं खस्ता समोसे, दोगुना होगा बरसात का मजा
Samosa Recipe: बरसात के मौसम में गर्मागर्म खस्ता समोसा ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लेकिन तेल में तले जाने के कारण लोग इसे खाने से बचते हैं. लेकिन आज हम आपको कूकर में समोसा बनाने की एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको समोसे को तेल में तलना नहीं पड़ेगा...
Samosa Recipe: आजकल हर कोई हेल्दी लाइफस्टाइल जीना पसंद करता है. इसकी वजह से कई बार लोग अपनी फेवरेट चीजें खाना भी छोड़ देते हैं. इसमें से एक है समोसा. समोसा ज्यादातर लोगों को पसंद होता है लेकिन तले जाने के कारण लोग इसे खाने से बचते हैं. लेकिन अगर आपको हम कहें कि आप कूकर में समोसे को बिना तले बना सकते हैं तो? आइए जानते है कैसे बनाएं बिना तले समोसे.
aajtak.in