Ragi Dosa: स्नैक्स में हेल्दी खाना है तो ट्राई करें रागी का स्वादिष्ट डोसा, जानें विधि

Mota Anaj Food Item: रागी का डोसा आपके स्वाद और सेहत दोनों को ही बरकरार रखेगा. स्नैक्स में इस बार कुछ हेल्दी ट्राई कीजिए. आज हम आपके लिए सुपर फूड में शामिल रागी डोसा बनाने की विधि लेकर आए हैं. इसे बनाना बहुत आसान है.

Advertisement
Ragi Dosa Recipe (Image: Getty) Ragi Dosa Recipe (Image: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

Ragi Benefits: रागी कैल्शियम, आयरन और फाइबर से भरपूर होती है. इसमें कैलोरी नहीं होती और इसका सेवन वजन कम करने में भी मददगार होता है. आप इसकी रोटी, पराठा, टिक्की चिप्स कुछ भी बनाकर खा सकते हैं. शाम को स्नैक्स में आप टेस्टी के साथ कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो रागी का डोसा ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

Advertisement

Ragi dosa ingredients: सामग्री:

  • रागी का आटा - ½ कप
  • गेहूं का आटा - ¼ कप
  • बेसन - ¼ कप
  • तेल/ घी - 2 से 3 टेबल स्पून
  • दही - ½ कप
  • हरा धनिया - 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक - 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ) 
  • नमक - स्वादानुसार
  • चटुकी भर लाल मिर्च
  • उबला आलू
  • चटुकी भर लाल मिर्च
  • आधी बारीक कटी प्याज


How to make ragi dosa: रागी डोसा बनाने की विधि:

रागी का डोसा बनान के लिए सबसे पहले इसका बैटर तैयार कर लीजिए. इसके लिए एक बाउल में रागी का आटा, बेसन, दही और गंहू का आटा डालकर मिक्स कीजिए. अब इसमें गुनगुना पानी धीरे-धीरे करके डालें और इसे घोलते जाए. इसको अच्छे ले घोलें ताकि इसमें एक भी गांठ न पड़े. अच्छे से मिक्स करने के बाद घोल में नमक, अदरक, हरी मिर्च और धनिया पाउडर, लाला मिर्च मिला दें. अगर आपको बैटर गाढ़ा लग रहा है तो इसमें गुनगुना पानी डालकर पतला कर लीजिए. बैटर को 4-5 मिनट से होने रख दें.

Advertisement

आलू भरकर डोसा सेंक लें

अब उबले हुए आलू को मैश करें और उसमें लाल मिर्च, नमक और बारीक कटी हुई प्याज मिला दें. तय समय बाद बैटर को हल्का सा चलाएं और तवा गैस पर चढ़ा दें. तवे को तेल से ग्रीस करें और 2 टेबल स्पून बैटर डाल दीजिए और चमचे से गोल-गोल घुमाते हुए डोसे को पतला फैला दीजिए. अब फ्लेम को हाई कर दें. डोसे के ऊपर भी तेल लगा दें. अब डोसा के ऊपर 2 चम्मच आलू की पीठी रख कर चम्मच की मदद से फैला दीजिए. अब डोसे को फोल्ड कर दीजिए. सुनहरा होने के बाद प्लेट में निकाल लें. आपका रागी बनकर तैयार है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement