ऐसे लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए आइसक्रीम

बच्चे हों या बड़े सभी को आइसक्रीम खाना बेहद पसंद होता है. गर्मी के मौसम में तो लोग जमकर आइसक्रीम सेवन करते हैं. इस दौरान कुछ लोगों को रोजाना आइसक्रीम खाने की आदत बन जाती है.

Advertisement
Icecream( Representative image) Icecream( Representative image)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

आइसक्रीम खाना किसे नहीं पसंद है. खासतौर पर गर्मियों में इसका सेवन बढ़ जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कुछ लोगों के लिए आइसक्रीम का सेवन बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. हम आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें भूलकर भी आइसक्रीम का सेवन नहीं करना चाहिए.

डायबिटीज मरीजों को आइसक्रीम खाने से बचना चाहिए

Advertisement

आइसक्रीम को बनाने में शुगर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको इसे खाने से परहेज करना चाहिए. इसका सेवन आपका शुगर लेवल अचानक से बढ़ा कर आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

हार्ट के मरीजों के लिए भी आइसक्रीम का सेवन नुकसानदायक

आइक्रीम बनाने में कई सारे हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो हार्ट के लिए नुकसानदायक होते हैं. ऐसे में अगर आप दिल के मरीज हैं तो भी इसके सेवन से बिल्कुल बचना चाहिए.

दांतों के लिए भी आइसक्रीम नुकसानदायक

ज्यादा आइसक्रीम के सेवन से आपके दांतों में कैविटी होने की समस्या बढ़ सकती है. ध्यान नहीं देने पर ये समस्या आपके लिए काफी तकलीफें लेकर आ सकती है. ऐसे में रोजाना आइसक्रीम खाने से बचें. जब खाएं तो ब्रश जरूर करें.

Advertisement

मोटापे को दावत देता है आइसक्रीम का सेवन

पूरी दुनिया में मोटापे से परेशान लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है. गलत लाइफस्टाइल और खानपान इसके पीछे की मुख्य वजह. आइसक्रीम का सेवन भी आपका वजन बढ़ा सकता है. इसमें काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी पाया जाता है. इसके अधिक सेवन से आपके शरीर में कैलोरी बढ़ती जाएगी. इसका असर ये होगा कि आप जरूरत से ज्यादा वजन गेन करने लगेंगे और मोटापे का शिकार हो जाएंगे. अगर आप मोटापा में कमी लाने की कोशिश कर रहे हैं तो आइसक्रीम खाने से परहेज करें.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement