Navratri Vrat Recipe: व्रत में आसानी से तैयार कर सकते हैं कुट्टू का क्रंची डोसा, नारियल की चटनी से उठाएं लुत्फ
Navratri Food: व्रत के दौरान खाए जाने वाले कुट्टू के आटे में प्रोटीन, मैग्निशियम, विटामिन-बी, आयरन, कैल्शियम, फॉलेट, जिंक, कॉपर और फासफोरस पाया जाता है. यह कोलेस्ट्रोल के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है. डायबिटीज मरीजों के लिए यह आटा बहुत लाभकारी है.
Kuttu ka Dosa: व्रत में आपने कुट्टू के आटे की पकौड़ी, पराठे कई चीजें बनाकर खाई होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि व्रत में डोसा भी खाया जा सकता है? दरअसल, हम कुट्टू के डोसे की बात कर रहे हैं. कु्टू से क्रंची और स्वादिष्ट डोसा तैयार किया जा सकता है. आपकी व्रत की थाली को और मजेदार करने के लिए आज हम आपके लिए कुट्टू के क्रंची डोसे की आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसे फॉलो करके बिना किसी झंझट के स्वादिष्ट आसान डोसा तैयार कर सकते हैं.
aajtak.in