Seekh Kabab Recipe: स्टार्टर में परोसें चटपटे सींक कबाब, इस आसान रेसिपी से करें तैयार
Non veg Dish: अगर आप नॉनवेज खाना पसंद करते हैं तो सींक कबाब का स्वाद आपने जरूर चखा होगा. स्टार्टर में लोग सींक कबाब लेना खूब पसंद करते हैं. आप चाहें तो इन्हें घर पर भी बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
Chicken Seekh Kabab: नॉन वेज लवर्स सींक कबाब खाना खूब पसंद करते हैं. मिंट सॉस, चिली सॉस के साथ खाने में ये और भी लजावाब लगते हैं. चिकन और मटन दोनों के ही सीख कबाब तैयार किए जाते हैं.घर में बने हुए मटन सींक कबाब का स्वाद और मजेदार लगेगा. यहां देखें रेसिपी.
aajtak.in