Monsoon Recipe: बारिश के मौसम में तैयार करें मिर्ची के पकौड़े, चाय के साथ उठाएं लुत्फ
Mirchi Pakoda: हरी मिर्च का इस्तेमाल सब्जी से लेकर अचार बनाने तक किया जाता है, लेकिन आज हम बता रहे हैं हरी मिर्च के पकौड़े. सुबह हो या शाम, चाय के साथ खाने में इन पकौड़ों का स्वाद बेहद उम्दा लगता है.
Special Mirchi Pakoda Recipe: बारिश के मौसम में चाय के साथ गरमागरम पकौड़े मिल जाए तो मजा आ जाता है. बारिश होते घर में पकौड़े बनने शुरू हो जाते है, पनीर, प्याज, आलू कई तरह के पकौड़े तैयार किए जाते हैं. कई लोगों को मिर्ची के पकौड़े का स्वाद लेना बड़ा पसंद होता है. आज हम आपको मिर्ची के पकौड़े के ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे चखने के बाद आर उसका स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे.
Advertisement
Mirchi Pakoda Ingredients: सामग्री
2 कप बेसन
3 बड़ी हरी मिर्च
1 कप प्याज
1 टीस्पून अजवाइन
1/4 टीस्पून गरम मसाला
एक चुटकी हींग
एक चुटकी बेकिंग पाउडर
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
2 चुटकी कसूरी मेथी
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
पानी जरूरत के अनुसार
How To Make Mirchi pakoda: मिर्ची के पकौड़े बानाने की विधि:
aajtak.in