Masala French Toast Recipe: ब्रेड से हम कई तरह की चीजें बनाकर खाते हैं जिनमें से एक है फ्रेंच टोस्ट. मूल रूप से फ्रेंच टोस्ट दूध और अंडों के मिश्रण से बनता है और स्वाद में मीठा होता है. हालांकि आप मसाला फ्रेंच टोस्ट भी ट्राई कर सकते हैं जिसमें प्याज और कई तरह के मसाले डाले जाते हैं. आज हम आपको मसाला फ्रेंच टोस्ट की रेसिपी बता रहे हैं. इसका स्वाद बेहद बढ़िया लगता है. इसे आप तवे पर आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी.
Masala French Toast Ingredients: सामग्री
How to make masala french toast: मसाला फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि:
मसाला फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अंडा फोड़ें फिर इसमें कटी प्याज, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर और हरे धनिये की पत्ती तोड़कर डालें और मिश्रण को अच्छे से फेंटे.
ब्रेड की स्लाइस को तिकोन शेप में काट लें. अब पैन गैस पर चढ़ाएं और ऑयल से ग्रीस कर लें. गैस की फ्लेम को हाई रखें. कटे हुए ब्रेड को मिश्रण में भिगोएं और पैन पर रख दें. हल्का पकने के बाद हाई फ्लेम पर दबा दबाकर ब्रेड को सेकें. जब दोनों तरफ से अच्छी तरह सिक जाए तो इसे प्लेट में निकाल लें. आपका मसाला फ्रेंच टोस्ट तैयार है. टौमेटो केचअप के साथ सर्व करें.
aajtak.in