Masala French Toast: ब्रेड में मसालों का ट्विस्ट, यूं झटपट बनाएं मसाला फ्रेंच टोस्ट

Breakfast: नाश्ते में सादा ब्रेड और अंडा खा खाकर बोर हो गए हैं तो एक बार फ्रेंच टोस्ट ट्राई कीजिए. असल में फ्रेंच टोस्ट एक मीठी डिश है. नए ट्विस्ट के साथ फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए आप ये रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.

Advertisement
Masala French Toast Masala French Toast

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

Masala French Toast Recipe: ब्रेड से हम कई तरह की चीजें बनाकर खाते हैं जिनमें से एक है फ्रेंच टोस्ट. मूल रूप से फ्रेंच टोस्ट दूध और अंडों के मिश्रण से बनता है और स्वाद में मीठा होता है. हालांकि आप मसाला फ्रेंच टोस्ट भी ट्राई कर सकते हैं जिसमें प्याज और कई तरह के मसाले डाले जाते हैं. आज हम आपको मसाला फ्रेंच टोस्ट की रेसिपी बता रहे हैं. इसका स्वाद बेहद बढ़िया लगता है. इसे आप तवे पर आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी.

Advertisement

Masala French Toast Ingredients: सामग्री

  • 8 सफेद ब्रेड स्लाइस
  • 3 अंडे
  • 1 मध्यम प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1-2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  • एक चुटकी हल्दी पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 3-5 ताजी धनिया की टहनी
  • तेल
  • परोसने के लिए टौमेटो केचअप

How to make masala french toast: मसाला फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि:

मसाला फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अंडा फोड़ें फिर इसमें कटी प्याज, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर और हरे धनिये की पत्ती तोड़कर डालें और मिश्रण को अच्छे से फेंटे.

ब्रेड की स्लाइस को तिकोन शेप में काट लें. अब पैन गैस पर चढ़ाएं और ऑयल से ग्रीस कर लें. गैस की फ्लेम को हाई रखें. कटे हुए ब्रेड को मिश्रण में भिगोएं और पैन पर रख दें. हल्का पकने के बाद हाई फ्लेम पर दबा दबाकर ब्रेड को सेकें. जब दोनों तरफ से अच्छी तरह सिक जाए तो इसे प्लेट में निकाल लें. आपका मसाला फ्रेंच टोस्ट तैयार है. टौमेटो केचअप के साथ सर्व करें.

Advertisement


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement