Masala Bhindi: सर्दियों में बनाएं टेस्टी मसाला भिंडी, जानें सही रेसिपी और टिप्स

Veg Food Recipe: मसाला भिंडी का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. सर्दियों के मौसम में पराठे के साथ आपको यह जरूर ट्राई करनी चाहिए. परफेक्ट स्वाद के लिए आइए जानते हैं बनाने की सही रेसिपी-

Advertisement
Masala Bhindi Masala Bhindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

Masala Bhindi: भिंडी की सब्जी कई लोगों को बेहद पसंद होती है. वहीं, कुछ लोग इसे देखकर ही नाक-मुंह बनाने लगते हैं. भिंडी के शौकीन, इसकी तरह-तरह की वैरायटी बनाकर खाते हैं. अगर आप भी भिंडी के शौकीन हैं तो आपको मसाला भिंडी की यह रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए. मसाला भिंडी का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. रोटी हो या पराठा दोनों के साथ ही खाने में जबरदस्त लगती है. आइए जानते हैं मसाला भिंडी बनाने की सही रेसिपी और टिप्स.

Advertisement

Masala Bhindi Ingredients: सामग्री

  • भिंडी – 250 ग्राम
  • टमाटर – 1
  • प्याज – 1
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • जीरा – 1 टी स्पून
  • धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
  • अमचूर – 1/4 टी स्पून
  • कसूरी मेथी – 1/2 टी स्पून
  • चाट मसाला – 1/4 टी स्पून
  • गर्म मसाला – 1/4 टी स्पून
  • तेल – आवश्यकताअनुसार
  • नमक – स्वादानुसार

How to make masala bhindi: मसाला भिंडी बनाने की विधि:

मसाला भिंडी बनाने के लिए ताजा भिंडी खरीदकर लाएं. इन्हें अच्छे से रगड़कर धो लें, इसके बाद पंखे की हवा में सुखा लें. इसके बाद प्याज और टमाटर को बारीक-बारीक काट लें.

कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें

अब गैस पर एक कढ़ाही रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें कटी हुई भिंडी डालकर हल्का फ्राई कर लें. इस भुनी हुई भिंडी को एक प्लेट में निकाल कर रख लें. अब कढ़ाही में थोड़ा तेल और डालें फिर इसमें जीरा डालकर तड़काएं. 

Advertisement

गर्म तेल में मसाले पकाएं

जीरे के बाद इसमें प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर तड़काएं. 2-3 मिनट पकाते हुए इसमें टमाटर डाल दें. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी डालकर मिक्स करें और इसे कुछ देर तक और पकने दें. इस दौरान गैस की फ्लेम को धीमा रखें.

टमाटर हल्के पक जाए तो इसमें गर्म मसाला, कसूरी मेथी, चाय मसाला और अंमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह पकाएं. कलछी से सब्जी को चलाएं फिर ढककर सब्जी को 10 मिनट तक अच्छी तरह पकाएं. आपकी भिंड़ी मसाला की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है, इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व करें.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement