पराठे के साथ मसाला बैंगन फ्राई का स्वाद चखकर आप भी कहेंगे वाह! जानें बनाने का तरीका

Bengan Fry: गर्मागर्म पराठे के साथ मसाला बैंगन फ्राई का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. लंच या डिनर में आप इसे फटाफट आसानी से बना सकते हैं. एक बार इस डिश को जरूर ट्राई करें. यकीनन इसका स्वाद आपको पसंद आएगा.

Advertisement
Masala bengan Masala bengan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

Bengan Fry Recipe: बैंगन का स्वाद कई लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आता. जब भी बैंगन की सब्जी का नाम आता है तो कुछ लोग नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं. अगर आप भी बेकार स्वाद की वजह से बैंगन खाना इग्नोर करते हैं तो एक बार मसाला बैंगन फ्राई ट्राई कीजिए. इसका स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. आइए जानते हैं रेसिपी.

Masala Bengan Fry: मसाला बैंगन फ्राई

Advertisement
  • बैंगन - 8 (250 ग्राम)
  • नमक - ¼ छोटा चम्मच (बैंगन के लिए)
  • तेल - 3-4 बड़े चम्मच
  • जीरा - ½ छोटा चम्मच
  • हींग - ½ पिंच
  • सूखे मेथी के पत्ते - 1 बड़ा चम्मच
  • हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
  • टमाटर - 2
  • अदरक - ½ इंच
  • हरी मिर्च - 1
  • दही - ½ कप
  • धनिया पाउडर - 1.5 चम्मच चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च - 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च - ¼ छोटा चम्मच, दरदरी कुटी हुई
  • गरम मसाला - ¼ छोटा चम्मच
  • नमक - 1 चम्मच चम्मच
  • धनिया पत्ती - 2-3 बड़े चम्मच

How to make masala began fry: मसाला बैंगन फ्राई बनाने की विधि:

मसाला बैंगन फ्राई के लिए हमेशा छोटे बैंगन ही लें. सबसे पहले इन्हें अच्छे से धो लें फिर बैंगन में चीरा लगा दें. याद रहे बैंगन को पूरी तरह नहीं काटना है. बैंगन काटने के बाद इसके अंदर हल्का नमक लगा दें. अब कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें फिर इसमें सभी कटे हुए बैंगन डालकर फ्राई कर लें. जब बैंगन अच्छे से मुलायम हो जाएं और भुन जाएं तो गैस बंद कर दें और बैंगन को अलग प्लेट में निकाल लें. 

Advertisement

दही का मसाला तैयार करें मसाले में मिलाएं

अब जिस कढ़ाही में आपने बैंगन फ्राई किए हैं उसकी कढ़ाही में 2 चम्मच तेल और डालकर गर्म करें. गर्म होने पर ½ छोटी चम्मच जीरा और ½ पिंच हींग तड़काएं इसके बाद कसूरी मेथी, हल्दी, टमाटर हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालकर चलाते हुए भून लें.  इसके बाद एक कटोरी में ½ कप ताज़ा दही, 1.5 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, 1 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च, ¼ छोटी चम्मच दरदरी कुटी हुई लाल मिर्च और ¼ छोटी चम्मच गरम मसाला डालकर मिक्स करें फिर इस मिश्रण को कढ़ाही में डालकर लगातार चलाएं. 

जब मसाला अच्छी तरह भुन जाए तो इसमें बैंगन डालकर मिक्स कर दें. 3-4 मिनट तक पकाएं और आपको मसाला बैंगन फ्राई तैयार हैं. पराठे के साथ सर्व करें.

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement