Veg Momos Recipe: घर पर यूं बनाएं मार्केट स्टाइल मोमोज, बेहद आसान है रेसिपी
Momos Recipe: शाम होते-होते मोमोज के स्टाल्स पर भीड़ बढ़ने लगती है. लोगों के बीच मोमोज बेहद पसंद किए जाते हैं. लाल-तीखी चटनी, मेयोनीज के साथ गरमा-गरम मोमोज शायद ही किसी को पसंद न आएं. आज हम आपको बता रहे हैं घर पर कैसे बनाएं मार्केट स्टाइल मोमोज.
Veg Momos Recipe: मोमोज के शौकीन आपको लगभग हर जगह मिल जाएंगे. लोग बड़े चाव से मोमोज खाते हैं और एंजॉय करते हैं. बाहर मार्केट में मोमोज की स्टाल्स पर आपको अक्सर भीड़ देखने को मिल जाएगी. लेकिन क्या आपको पता है आप बड़ी आसानी से घर मार्केट स्टाइल मोमोज बना सकते हैं. घर पर बने मोमोज का स्वाद आप बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर वेज मोमोज बनाने की रेसिपी.
Advertisement
Veg Momos Recipe: सामग्री
3 कटोरी मैदा
1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
लहसुन की कलियां 4 से 5 (कद्दूकस की हुई)
1/2 पत्तागोभी (बारीक कटी हुई)
1/2 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
1 टेबलस्पून तेल (भरावन के लिए)
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
2 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया (चाहें तो)
aajtak.in