Chocolate Sandwich Recipe: बच्चों के लिए नाश्ते में बनाइए चॉकलेट सैंडविच, मिलेगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद

Breakfast Special, Chocolate Sandwich Recipe: चॉकलेट हर बच्चे को पसंद आती है और ऐसे में चॉकलेट सैंडविच पसंद आना लाजमी है. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि.

Advertisement
Chocolate Sandwich Kids Special Recipe Chocolate Sandwich Kids Special Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

Breakfast Special, Chocolate Sandwich Recipe: आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं चॉकलेट सैंडविच, जो बच्चों को बहुत पसंद आएगी. आइए जानते हैं चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि.

चॉकलेट सैंडविच बनाने की सामग्री:
6 ब्रेड स्लाइस
1 कप डार्क चॉकलेट
1 कप बटर
1 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स (कटे हुए)             

Advertisement

चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि:
- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में चॉकलेट मेल्ट होने के लिए रख दें.
- अब ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाकर मेल्ट हुई चॉकलेट लगा दें.
- इसपर ड्राई फ्रूट्स डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड लगा दें.
- मीडियम आंच पर तवे में बटर डालकर गर्म करने के लिए रखें.
- इसपर ब्रेड रखकर दोनों तरफ से सेंक लें.
- तैयार है चॉकलेट सैंडविच.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement