घर पर बनाएं बेकरी स्टाइल फैन, चाय के साथ उठाएं लुत्फ; जान लें विधि
Bakery Fan Recipe in Hindi: खाली पेट चाय पीना नुकसानदायक होता है. इससे एसिडिटी की समस्या से लेकर कम नींद और तनाव की परेशानी पैदा हो जाती है. चाय की हर टपरी पर खाने के लिए कई स्नैक्स रखे होते हैं. इन्हीं में से एक है बेकरी वाले फैन. अगर आपको भी बेकरी वाले फैन खाना पसंद है तो आप घर पर इन्हें बनाकर ट्राई कर सकते हैं.
Snacks with Tea: हल्के फुल्के स्नैक्स के बिना चाय पीने का मजा नहीं आता. इसीलिए चाय के साथ लोग मठरी, बिस्किट, फैन जैसी चीजे खाना पसंद करते हैं. अगर आपको भी बेकरी के फैन पसंद हैं तो आप घर इन्हें घर पर भी आसानी से बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
Bakery Fan Ingrdients: सामग्री
50 ग्राम मैदा
25 ग्राम घी
आधी चम्मच जीरा
आधी चम्मच नमक
आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
How To Make Bakery Fan: बेकरी वाले फैन बनाने की विधि
aajtak.in