घर पर बनाएं बेकरी स्टाइल फैन, चाय के साथ उठाएं लुत्फ; जान लें विधि

Bakery Fan Recipe in Hindi: खाली पेट चाय पीना नुकसानदायक होता है. इससे एसिडिटी की समस्या से लेकर कम नींद और तनाव की परेशानी पैदा हो जाती है. चाय की हर टपरी पर खाने के लिए कई स्नैक्स रखे होते हैं. इन्हीं में से एक है बेकरी वाले फैन. अगर आपको भी बेकरी वाले फैन खाना पसंद है तो आप घर पर इन्हें बनाकर ट्राई कर सकते हैं.

Advertisement
Bakery Fan Recipe in Hindi Bakery Fan Recipe in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

Snacks with Tea: हल्के फुल्के स्नैक्स के बिना चाय पीने का मजा नहीं आता. इसीलिए चाय के साथ लोग मठरी, बिस्किट, फैन जैसी चीजे खाना पसंद करते हैं. अगर आपको भी बेकरी के फैन पसंद हैं तो आप घर इन्हें घर पर भी आसानी से बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Bakery Fan Ingrdients: सामग्री

  • 50 ग्राम मैदा
  • 25 ग्राम घी
  • आधी चम्मच जीरा
  • आधी चम्मच नमक
  • आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर

How To Make Bakery Fan: बेकरी वाले फैन बनाने की विधि

Advertisement
  • एक बाउल में मैदा, नमक लाल मिर्च और जीरा डालकर मिलाएंगे.
  • इसके अंदर आधी चम्मच घी डालकर अच्छे से चला लेंगे.
  • जितना हमने मैदा लिया है उतना ही पानी इन मिश्रण में डालकर फेंटते हुए आटा तैयार कर लेंगे.
  • अब तैयार आटे को 10 मिनट ढककर छोड़ दें.
  • अब आटे की लोई बनाकर मैदे के परोथन की मदद से बेल लेंगे.
  • रोटी से थोड़े बड़े साइज में इसको बेल लेंगे और ऊपर बचा हुआ घी फैला लेंगे.
  • याद रहें घी ना ज्यादा पिघला ना ज्यादा सख्त होना चाहिए.
  • ऊपर से हल्की अजवाइन भी छिड़क देंगे.
  • अब एक कोने से इसे रोल करते हुए फोल्ड करते जाना है.
  • जब यह बेलन की शेप लेलें तो हल्का  ऊपर दे दबा दें.
  • अब इसके एक एक बार और फोल्ड कर दें लेकिन इस बार बेलन की तरह शेप देते हुए फोल्ड नहीं करना है. बस एक कोने को दूसरे कोने पर जोड़ना है.
  • अब इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.
  • अब एक बार और इसे पूरे तरह बेल लेना है.
  • अब इसके कॉर्नर पर पानी लगाना है.
  • फिर इसे दोबारा बेलन की शेप में धीरे-धीरे फोल्ड करना है.
  • अब चाकू से इसकी लोई कट कर लेनी है.
  • अब हर लोई को बेलकर ऊपर से घी लगा लें.
  • अब इन्हें 180 सेंटीग्रेट पर 10 मिनट के लिए ओवन में रख दें.
  • 10 मिनट बाद आपको फैन बनकर तैयार हो जाएंगे.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement