Kurkure Chane Recipe: जब भी स्नैक्स का नाम आता है तो सबसे पहले दिमाग में कुछ ऑयली ही नजर आता है. लेकिन ज्यादा आॉयली खाना हमारी सेहत के लिए लाभकारी नहीं है. ज्यादा ऑयली खाना हमारी सेहत बिगाड़ सकता है ऐसे में कई लोग ऑयली खाने से बचते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए कुरकुरे चने की लाजवाब रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें तेल का बहुत कम इस्तेमाल होने वाला है. एयर फ्राइस की मदद से हम इन्हें तैयार करने वाले है. तो आइए जानते हैं हेल्दी और स्वादिष्ट कुरकुरे चने की रेसिपी.
Kurkure Chane Ingredients: सामग्री
How to Make Kurkure Chane Snacks: कुरकुरे चने बनाने की विधि:
aajtak.in