मीठे की बात हो और गुलाब जामुन का जिक्र ना हो, ऐसा होना मुश्किल होता है. आपको बहुत से लोग ऐसे मिलेंगे जिन्हें मीठे में गुलाब जामुन खाना पसंद होता है. मार्केट से गुलाब जामुन खरीदकर लाना आपको आसान लग सकता है, लेकिन मार्केट में अक्सर मिलावट वाली मिठाई मिलती है. ऐसे में सबसे बेस्ट है कि घर पर ही आप गुलाब जामुन तैयार करें. वैसे तो गुलाब जामुन बनाने के लिए मावा की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप गुलाब जामुन बना रहे हैं और आपके घर पर मावा नहीं है तब भी आप स्वादिष्ट गुलाब जामुन बना सकते हैं. आइए जानते हैं सामग्री और विधि.
गुलाब जामुन की सामग्री
चाशनी की सामग्री
घर पर यूं तैयार करें गुलाब जामुन
चाशनी की रेसिपी
चाशनी बनाने के लिए पैन में मीडियम आंच पर पानी और चीनी डालकर उबलने रख दें.
चाशनी को अच्छे से पकाने के बाद, इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर गैस बंद कर दें.
aajtak.in