इस कॉकटेल ड्रिंक में मिला है 24 कैरेट गोल्ड, कीमत 12.35 लाख रुपये! जानें बाकी खूबियां

साल 2022 के वुडफायर रिजर्व ओल्ड फैशंड वीक के मौके पर इस ड्रिंक को तैयार करने का फैसला किया गया. इसे ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बार सिडनी के डीन एंड नैंसी ऑन 22 और मेलबर्न स्थित स्काई बार ने तैयार किया है. डीएन एंड नैंसी ऑन 22 के एक मैनेजर ने माना कि इस ड्रिंक की कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन यह कीमत हर हाल में जायज है. 

Advertisement
Photo credit: www.woodfordreserve.com Photo credit: www.woodfordreserve.com

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे महंगे बार ने मिलकर देश का सबसे महंगा कॉकटेल तैयार किया है. इसकी एक ड्रिंक की कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख 35 हजार रुपये है. इस महंगी ड्रिंक को तैयार करने में व्हिस्की, बिटर्स और पानी का इस्तेमाल किया गया है. कॉकटेल ड्रिंक को 'द वुडफोर्ड रिजर्व गोल्ड फैशंड' (Woodford Reserve Gold Fashioned) नाम दिया गया है. इस ड्रिंक में मिलाई जाने वाली सबसे दिलचस्प सामग्री है 24 कैरेट सोने के महीन लच्छे.

Advertisement

ड्रिंक को बनाने के लिए दो महंगे वाइन का इस्तेमाल किया गया है. इनमें से एक बरबन व्हिस्की वुडफोर्ड रिजर्व है, जिसकी एक बोतल 3 हजार डॉलर यानी करीब ढाई लाख रुपये की है. वहीं, इस कॉकटेल में एक अन्य फ्रेंच वाइन  Chateau d’Yquem को मिलाया जाता है. इसके अलावा, केसर, वनीला बिटर्स और बर्फ भी मिलाया जाता है.  

न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की खबर के मुताबिक, साल 2022 के वुडफायर रिजर्व ओल्ड फैशंड वीक के मौके पर इस ड्रिंक को तैयार करने का फैसला किया गया. इसे ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बार सिडनी के डीन एंड नैंसी ऑन 22 और मेलबर्न स्थित स्काई बार ने तैयार किया है. डीएन एंड नैंसी ऑन 22 के एक मैनेजर ने माना कि इस ड्रिंक की कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन यह कीमत हर हाल में जायज है. 

Advertisement

इस ड्रिंक को ऑर्डर करने वालों को कई सहूलियतें मिलेंगी. मसलन वे चाहें तो वे 3000 डॉलर कीमत वाली वुडफोर्ड रिजर्व की पूरी बोतल साथ ले जा सकते हैं. इसके साथ उन्हें चांदी और पीतल से बना कॉकटेल शेकर और दो शानदार हैंडकट फ्रेंच क्रिस्टल गिलास भी मिलेंगे. कॉकटेल पीने वालों को इसमें फ्रेश ऑरेंज और वनीला की खुशबू मिलेगी. इसमें मिला बरबन इसे डॉर्क चॉकलेट और कैरमेल का जायका भी देते हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, वुडफोर्ड रिजर्व गोल्ड फैशंड कॉकटेल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कॉकटेल है. सबसे ज्यादा महंगी कॉकटेल में रिट्ज कार्लटन टोक्यो की बनाई मार्टिनी ड्रिंक डायमंड्स आर फॉर एवर (Ritz-Carlton Tokyo’s Diamonds Are Forever Martini) है, जिसकी कीमत 29,600 डॉलर यानी करीब 24 लाख 35 हजार रुपये है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement