Curd Kabab Recipe: मुंह में जाते ही घुल जाते हैं क्रीमी दही के कबाब, फटाफट यूं करें तैयार

Hung Curd Kabab: हटी चटनी के साथ कबाब खाने में बेहद मज़ा आता है. शाम को स्नैक्स में या लंच और डिनर की थाली में कबाब शामिल कर लिए जाएं को स्वाद बढ़ जाता है. दही के कबाब आप घर पर आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं. यह खाने में अंदर से सॉफ्ट और बाहर से हल्के क्रिस्पी होते हैं. मुंह में घुल जाने वाले इन कबाब को जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं रेसिपी.

Advertisement
Dahi ke kabab (Image: Freepik) Dahi ke kabab (Image: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

Dahi ke Kabab: नॉनवेज खान-पान में कबाब की वैरायटी की कमी नहीं है. सीख कबाब, शामी कबाब, गलौटी कबाब समेत आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन वहीं जब बात वेज की आती है तो यह समझ नहीं आता कबाब में क्या बनाया जाए. हालांकि, वेज कबाब में भी कई वैरायटी ऐसी हैं, जो लोग घर पर बनाकर खाते हैं. जैसे चने की दाल के कबाब, हरा भरा कबाब, वेज सीख कबाब आदि. इन्हीं में से एक हैं दही के कबाब. यह खाने में बेहद टेस्टी और सॉफ्ट होते हैं साथ ही फटाफट बनकर तैयार भी हो जाते हैं. आइए जानते हैं विधि.

Advertisement

Dahi kabab ingredients: सामग्री

  • 2 टेबल स्पून काली मिर्च
  • 1 कप बेसन
  • 1 कप प्याज टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून अदरक टुकड़ों में कटा हुआ
  • 3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 2 टेबल स्पून चिली फ्लेक्स
  • 2 हरी मिर्च
  • 2 टेबल स्पून हरा धनिया
  • 1 कप पनीर कद्दूकस
  • 1/2 कप कॉर्न फ्लोर
  • 250 ग्राम दही

How to make dahi kabab: दही के कबाब बनाने की विधि:

दही के कबाब बनाने के लिए सबसे पहले पतले दही को गाढ़ा कर लें यानी इसे हंग कर्ड में बदल दें. इसके लिए दही को एक कपड़े में बाधकर टांग दें ताकि सारा पानी निकल जाए और कपड़े में गाढ़ा दही रह जाए. इसके बाद एक बाउल में पनीर, हंग कर्ड, हरा धनिया, हरी मिर्च, काली मिर्च मिल्क पाउडर, कॉर्न फ्लोर, ब्रेड क्रंप्स, चिली फ्लेक्स, बेसन और नमक मिला दें. सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर दें. 

Advertisement

अब पैन को गैस पर गर्म करें और इसमें हल्का तेल डाल दें. जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार किए हुए बैटर को हाथों से छोटे-छोटे गोले बना लें. इसके बाद इन्हें पैन में सेंक लें. कबाब को पलट पलटकर सेंकना है. जब दोनों तरफ से सुनहरे हो जाएं तो गैस बंद कर दें. हरी चटनी के साथ गर्मागर्म दही के कबाब सर्व करें.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement