गर्मी के मौसम में हो रहा है सर्दी-जुकाम? तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे की ये इंस्टेंट रेसिपी

Cold Home Remedy: कई बार भरी गर्मी के मौसम में भी सर्दी-जुकाम हो जाता है. ऐसे में अगर आप घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं तो दवाइयों की गर्मी और साइड-इफैक्ट्स का भी खतरा नहीं होता है. आइए जानते हैं भरी गर्मी में सर्दी-जुकाम से राहत पाने के लिए कैसे तैयार करें घरेलू नुस्खा.

Advertisement
Lehsun-Honey Paste Lehsun-Honey Paste

aajtak.in

  • ,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

Home Made Medicine for Cold: कई बार गर्मियों के मौसम में भी सर्दी-जुकाम हो जाता है, जिसके लिए घरेलू नुस्खा अपनाया जाए तो काफी फायदेमंद रहता है. गर्मी में हो रहे सर्दी जुकाम में लहसुन का प्रयोग काफी हद तक कारगर माना जाता है. दरअसल, लहसुन इंफेक्शन और फ्लू से बचाव करता है, इससे बना ये मिश्रण काफी फायदेमंद है. साथ इसको बनाने का तरीका आपको चुटकियों में आ जाएगा. आइए जानते हैं लहसुन-शहद के इस मिश्रण की रेसिपी.

Advertisement

lehsun Honey Mixture Ingredients: सामग्री

  • लहसुन की दो कलियां
  • आधी चम्मच नींबू का रस
  • एक चुटकी लाल मिर्च
  • शहद 

How To Make lehsun Honey Mixture : जुकाम ठीक करने के लिए लहसुन और शहद का मिश्रण ऐसे बनाएं

  • सबसे पहले लहसुन की 2 कलियां लें.
  • अब उसे छीलकर, अच्छे से पीस लें.
  • इसमें थोड़ा सा नींबू का रस , एक चुटकी मिर्च व शहद भी मिलाएं.
  • अब ये मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा. 
  • गर्मी में सर्दी-जुकाम होने पर इस मिक्षण को पी लें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement