Chicken Nuggets Recipe: रमज़ान में पूरे दिन रोज़ा रखा जाता है. इसकी शुरुआत सहरी करके होती है और फिर इफ्तार से इसको खोला जाता है. इफ्तार में नॉनवेज से लेकर वेज तक कई आइटम शामिल होते हैं. इफ्तार के समय टेबल पर अलग-अलग आइटम सजे होते हैं. लोग एक से बढ़कर स्नैक्स इफ्तार में सर्व करना पसंद करते हैं.
इफ्तार के लिए स्नैक्स में अगर आप कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहते हैं तो चिकन नगेट्स को आजमाकर देखें. इसे बनाना बेहद आसान है और मेहमानों को इसका लाजवाब स्वाद बेहद पसंद आने वाला है. कमाल की बात यह है कि फ्रीजिंग प्रोसेस से आप चिकन नगेट्स को काफी दिन तक फ्रेश बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे तैयार करें इफ्तार स्पेशल चिकन नगेट्स.
Chicken Nuggets Ingredients: सामग्री
कोटिंग के लिए:
How to make chicken nuggets: चिकन नगेट्स बनाने की विधि:
चिकन नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले चिकन के टुकड़ों को अच्छी तरह धो लें. याद रहे आपको बोनेलेस चिकन लेना है. बोनलेस चिकन को फूड प्रोसेसर में डालकर अच्छी तरह मिंस्ड कर लें. आप चाहे तो बाजार से ही मिंस्ड चिकन बनाकर ला सकते हैं.
मिंस्ड चिकन को एक बाउल में निकालेंगे इसके बाद इसमें सभी पाउडर मसाले और लेमन जूस, सोया सॉस , बटर डालकर चिकन के साथ बेहद अच्छी तरह मिक्स कर देंगे. मिश्रण तैयार होने के बाद हथेली पर तेल लगाएंगे और एक लोई लेकर नगेट की शेप में कर देंगे.
इसी तरह सभी पीस तैयार कर लें. इसके बाद चिकन नगेट्स की कोटिंग तैयार करेंगे. इसके लिए एक प्लेट में मैदा डालें और दूसरी प्लेट में ब्रेड क्रंप्स डाल दें. सभी नगेट्स को पहले मैदे में कोट करें इसके बाद ब्रेड क्रंप्स की प्लेट में रोल कर दें. आपके चिकन नगेट्स तैयार हो जाएंगे.
अब कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें फिर इसमें सभी चिकन नगेस्ट सुनहरे होेने तक फ्राई कर लें.
aajtak.in