Baked Gujiya Recipe: होली पर स्वाद के साथ सेहत का भी रखें ख्याल, ट्राई करें स्वाद से भरपूर बेक्ड गुजिया
Healthy Gujiya: ऑयली होने की वजह से हेल्थ कॉन्शियस लोग होली पर अपना मन मारते हुए गुजिया को ना कह देते हैं. आपको त्योहार को परफेक्ट बनाने के लिए हम आज बेक्ड गुजिया की रेसिपी लेकर आए हैं, जिनका स्वाद इतना उम्दा है कि चखने के बाद आप तेल में तली हुई गुजिया को बिल्कुल याद नहीं करेंगे. आइए जानते हैं विधि.
Baked Gujiya: गुजिया के बिना होली का त्योहार अधूरा है. मावा से भरी हुई तेल में छनी हुई गुजिया का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. इतनी स्वादिष्ट होने के बाद भी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कई लोग इसे खाने से बचते हैं. अगर आप भी ऑयली होने की वजह से गुजिया नहीं खाते तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है. आपके पास बेक्ड गुजिया का भी ऑप्शन है जिसमें तेल का जरा सा भी इस्तेमाल नहीं होता. इन ऑयल फ्री गुजिया का स्वाद यकीनन आपको खूब पसंद आएगा. इन्हें बनाना भी काफी आसान है. बिना किसी झंझट के आप इन्हें ओवन में बना सकते हैं. आइए जानते हैं विधि:
Advertisement
Baked Gujiya Ingredients: सामग्री:
2 कप मैदा
250 ग्राम मावा
1 कप चीनी, पाउडर
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
8-10 बादाम, टुकड़ों में कटे हुए
8-10 किशमिश, टुकड़ों में कटे हुए
1 बड़ा चम्मच नारियल पाउडर
300 ग्राम घी या तेल
1 कटोरी कंडेंस्ड मिल्क
How To Make Baked Gujiya: बेक्ड गुजिया बनाने की विधि:
aajtak.in