Acharya Balkrishna Tips: बीमारियों से दूर रहने के लिए सर्दियों में रोज खाएं यह 1 साग, आचार्य बालकृष्ण ने बताया क्यों है यह खास

Acharya Balkrishna Tips: आयुर्वेद एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने सर्दियों में बथुआ खाने से होने वाले फायदों के बारे में बताया है. उनके अनुसार ठंड में रोजाना बथुआ खाने से वात, पित्त और कफ बैलेंस रहते हैं और ओवरऑल हेल्थ बेहतर रहता है.

Advertisement
आचार्य बालकृष्ण ने बताए रोजाना बथुआ खाने के फायदे (Photo- Instagram@/Acharya Balkrishna & AI generated) आचार्य बालकृष्ण ने बताए रोजाना बथुआ खाने के फायदे (Photo- Instagram@/Acharya Balkrishna & AI generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

सर्दियों की शुरुआत होते ही बाजार में सरसों, बथुआ, मेथी और पालक जैसे तरह-तरह के साग दिखाई देने लगते हैं. ये साग खाने में तो टेस्टी होते ही हैं, साथ ही हेल्दी भी होते हैं खासकर बथुआ. बथुआ को सर्दियों का सुपरफूड भी कहा जाता है. इसमें अमीनो एसिड, फाइबर और विटामिन A, B और C भरपूर मात्रा में मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस भी होता है. यही वजह है कि भारतीय घरों में लोग ठंड के दिनों में इसे खाना पसंद करते हैं.

Advertisement

हमारे आयुर्वेद में भी बथुए के कई फायदे बताए गए हैं. आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, सर्दियों में बथुआ सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह वात, पित्त और कफ तीनों दोषों को शांत करने में मदद करता है. साथ ही यह कब्ज दूर कर पेट साफ करता है, लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है, किडनी से जुड़ी समस्याओं में राहत देता है और डाइजेशन को बेहतर बनाए रखता है.

बथुआ से होने वाले अन्य फायदे:-

डाइजेशन बेहतर होता है

बथुआ में फाइबर और पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इसे खाने से पेट साफ रहता है, कब्ज दूर होती है और लूज मोशन की समस्या भी कम होती है. 

हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है

बथुआ में विटामिन C भरपूर मिलता है जो हड्डियों और दांतों के लिए जरूरी है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण चोट लगने पर शरीर को जल्दी ठीक होने में भी मदद करते हैं. 

Advertisement

स्किन को ग्लोइंग बनाता है

बथुआ बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है और खून को साफ करता है. खून साफ रहने से चेहरे पर पिम्पल और दाग-धब्बे कम होते हैं जिससे स्किन नेचुरली ग्लो करती है.

आंखों की रोशनी के लिए अच्छा है

आजकल स्क्रीन टाइम ज्यादा होने की वजह से कम उम्र में ही आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है. बथुआ में जिंक और आयरन होते हैं जो आंखों की सेहत के लिए जरूरी माने जाते हैं. 

बथुआ को डाइट में कैसे शामिल करें?

बथुआ का जूस खाली पेट पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसे दाल में मिलाकर या बथुआ का रायता बनाकर भी खाया जा सकता है. इसके अलावा आप बथुआ के पराठे बनाकर भी इसका स्वाद और फायदा ले सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement