इन गर्मियों में छाएगा ये लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

गर्मियों के सीजन में फैशन के साथ कंफर्ट भी बहुत जरूरी है इसलिए इन गर्मियों में छाने वाला ट्रैवल लुक का कंफर्ट और स्‍टाइलिश अंदाज...

Advertisement
डार्क शेड के सन ग्लास पर लाइट कलर का स्कार्फ मैच करें डार्क शेड के सन ग्लास पर लाइट कलर का स्कार्फ मैच करें

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

बॉलीवुड स्‍टार्स को आपने अक्‍सर ही ट्रैवल लुक के कंफर्ट और क्‍लासी अंदाज में देखा होगा. फैशन का यही स्‍टाइल इन गर्मियों में बनेगा ट्रेंड. हल्के कपड़े और कैजुअल फुटवेयर के साथ फैंसी एक्‍सेसरीज का परफेक्‍ट मैच गर्मियों में भी आपको आराम देने के साथ ही स्‍टाइलिश दिखने में भी मदद करेगा. समर लुक में क्‍या होगा खास इसी का एक अंदाज हम बता रहे हैं आपको...

Advertisement

1. ट्राइबल प्रिंट पैंट के साथ बॉयफ्रेंड शर्ट: ट्राइबल प्रिंट पैंट इस सीजन के फैशन का सबसे कूल लुक बनने वाले हैं. इसे आप बॉयफ्रेंड शर्ट के साथ मैच करें. यह आपके ट्रैवल लुक को स्टाइलिश बनाएगा और आपके लिए भी आरामदायक रहेगा. आप ट्राइबल प्रिंट वाली प्लाजो पैंट भी पहन सकती हैं जिसे आप टैंग टॉप या फिर क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. 

2. स्कॉर्फ और एविएटर: अपने ट्रैवल लुक और ग्‍लैमरस बनाने के लिए डार्क शेड के सन ग्लास पर लाइट कलर का स्कार्फ मैच करें या फिर एविएटर और स्कार्फ भी एक अच्‍छा कॉम्बिनेशन बन सकता है.

3. बकेट बैग: ट्रैवल का लुक बकेट बैग के बिना अधूरा है. यह आपके इस लुक को और भी स्टाइलिश बना देता है. पिकनिक हो या फिर ऑफिस आपके इस लुक का हर कोई दीवाना बन जाएगा.

Advertisement

4. वेज्स करेंगी इस लुक को कंप्‍लीट: ट्रैवल करते समय या फिर लॉन्‍ग वॉक पर, कहीं भी जाना हो तो वेजेस की जोड़ी से ज्यादा आरामदायक क्या होगा. ब्लैक वेजेस आपके लुक को फैशनेबल बनाने के साथ ही पैरों को भी आराम देने का काम करेंगे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement