Suhana Khan Fashion: काफ्तान ड्रेस में सुहाना खान दिखीं गॉर्जियस, सादगी में भी बिखेरा ग्लैमर

Suhana Khan Fashion: सुहाना खान को काफ्तान लुक में देखा गया, जिसमें उनका अंदाज देखते ही बन रहा था. वी-नेकलाइन वाले इस कुर्ते में फ्लोरल प्रिंट ने उनके लुक को और भी निखार दिया.

Advertisement
Suhana Khan Fashion Suhana Khan Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

सुहाना खान को कुछ समय पहले समर परफेक्ट आउटफिट में देखा गया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. भले ही उन्होंने अभी तक किसी फिल्म में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके फेम और स्टाइल का जलवा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. अक्सर वह अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं.

देसी लुक में सुहाना का स्टनिंग अंदाज  

Advertisement

हाल ही में सुहाना खान को काफ्तान लुक में देखा गया, जिसमें उनका अंदाज देखते ही बन रहा था. यह समर परफेक्ट ड्रेस फेमस डिजाइनर राजदीप रनावत ने डिजाइन की थी. वी-नेकलाइन वाले इस कुर्ते में फ्लोरल प्रिंट ने उनके लुक को और भी निखार दिया. लूज फिटिंग और किनारों पर ब्लैक एंड वाइट बॉर्डर इस आउटफिट को और आकर्षक बना रहा था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट्स पहनी थी, जो लुक को पूरा कर रही थी. सुहाना का यह सिंपल लेकिन स्टाइलिश देसी अंदाज गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है.  

मिनिमल एक्सेसरीज में नजर आईं गॉर्जियस

अपने लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए सुहाना ने Hermes Oran सैंडल्स पहनी थीं, जिनकी कीमत करीब 69,000 रुपये है. यह फुटवियर उनके लुक में बोहो वाइब्स जोड़ रही थी. साथ ही उन्होंने लुई विटॉन का बेज कलर का मिनी बैग कैरी किया था, जो उनके लुक को और एलीगेंट बना रहा था.  

Advertisement

जूलरी और मेकअप से बढ़ा चार्म  

एक्ट्रसे ने इस स्टनिंग आउटफिट के साथ डेंटी एक्सरसरीज कैरी की थी. लुक को और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने गोल्डन हूप्स इयररिंग्स और एक स्टाइलिश ब्रेसलेट पहना था. साथ ही धूप से बचने के लिए ब्लैक सनग्लासेस भी कैरी किए थे, जो उनके लुक में स्टाइलिश टच जोड़ रहे थे.  

मेकअप की बात करें तो सुहाना ने सटल लुक चुना, जिसमें हल्का ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और डेवी फिनिश शामिल थी. बालों को उन्होंने हाफ क्लचर लुक में स्टाइल था, जिससे उनका लुक और भी फ्रेश और एलिगेंट नजर आ रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement