क्रिसमस पर ज्यादातर सेलेब्स रेड एंड वाइट आउटफिट्स पहने नजर आते हैं. क्रिसमस पर इस कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट्स पहनना जैसे ट्रेंड बन गया है. इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए सभी सेलेब्स रेड-वाइट पहनते हैं. हालांकि, बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस आई है, जिसने इस ट्रेंड को तोड़ इस बार क्रिसमस पर कलरफुल फ्लोरल ड्रेस पहनी. यह और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हैं.
जी हां, सुहाना खान ने इस बार क्रिसमस पर वाइब्रेंट सनड्रेस पहनी, जो क्रिसमस सीजन में रिफ्रेशिंग फीलिंग लाई. सुहाना यह ड्रेस पहनकर मशहूर निर्देशक जोया अख्तर का क्रिसमस ब्रंच अटैंड किया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सुहाना ने पहनी फ्लोरल ड्रेस
सुहाना ने क्रिसमस ब्रंच के लिए मशहूर फैशन ब्रांड अलेमाइस की खूबसूरत मिडी-साइज्ड सनड्रेस चुनी. इस स्ट्रैपी ड्रेस में स्क्वैर नेकलाइन थी, जो उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम कर रही थी. ऑफ वाइट बेस वाली इस ड्रेस पर डार्क ग्रीन, पिंक, येलो, पर्पल फूल-पत्तियों का प्रिंट था. यह प्रिंट बेहद सुंदर था और सुहाना के लुक को एलिवेट कर रहा था.
वाइब्रेंट प्रिंट से ड्रेस को मिला खूबसूरत लुक
जो चीज इस सनड्रेस को सबसे अलग बना रहा था, वह इसका प्रिंट था. सफेद और हरे रंग के बेस फैब्रिक को चमकीले नारंगी, गुलाबी, नीले और लाल रंग के फ्लोरल पैटर्न से सजाया गया था, जिससे यह सुहाना को अलग ही रूप दे रहा था. सुहाना की यह ड्रेस देखने में जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही महंगी भी थी. वेबसाइट पर इसकी कीमत 40,564 रुपये है. यानी अगर आपको सुहाना की यह फ्लोरल ड्रेस पसंद आई है तो आपको इसे खरीदने के लिए 40 हजार से ज्यादा खर्च करने होंगे.
बैग और स्टड्स के साथ किया पेयर
सुहाना ने इस फ्लोरल ड्रेस को एक कूल Prada बैग के साथ पेयर किया था. जूलरी की बात करें तो सुहाना ने राउंड स्टड्स और हाथों में ब्रेसलेट पहनकर अपने उनके लुक को स्टाइल किया था. एक्ट्रेस का न्यूड मेकअप और खुले बाल उनके क्रिसमस लुक को कॉमप्लीमेंट कर रहा था.
aajtak.in