बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैशन गोल्स देने में कभी पीछे नहीं रहतीं हैं. दमदार एक्टिंग के साथ-साथ उनका यूनिक फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियों में रहता है. हाल ही में एक्ट्रेस पिंक कलर की बेहद खूबसूरत जैकेट में नजर आईं, जिसमें उनका स्टाइलिश लुक देखते ही बन रहा था.
पिंक जैकेट में लगाया चार्म का तड़का
इस बार श्रद्धा ने इवेंट के लिए मिनिमल और एलिगेंट लुक चुना. उन्होंने व्हाइट कलर का बेसिक फिटेड टॉप पहना, जिसे बॉटम्स में टक इन किया गया था. इसके ऊपर स्ट्रक्चर्ड शोल्डर वाली क्रॉप्ड पिंक जैकेट कैरी की, जिसने पूरे लुक में ग्लैम का तड़का लगाया.
खास बात ये रही कि श्रद्धा ने यह जैकेट 2022 में भी पहनी थी और अब 2025 में फिर से रिपीट कर के सस्टेनेबल फैशन को प्रमोट किया है. जैकेट पर लगे गोल्डन बटन्स ने लुक को और भी क्लासी टच दिया. इसके साथ उन्होंने वाइड लेग हाई-वेस्टेड जीन्स पेयर की, जो क्लासी के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी लग रही थी.
एक्सेसरीज और मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती
आउटफिट के साथ श्रद्धा की जूलरी भी कमाल की थी. उन्होंने मल्टी-लेयर गोल्डन नेकपीस कैरी किया, जो उनके लुक में एक्स्ट्रा चार्म एड कर रहा था. मेकअप की बात करें, तो श्रद्धा ने सॉफ्ट और लाइट मेकअप लुक चुना. हल्का ब्लश, सॉफ्ट आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया. बालों को साइड पार्टिंग में ओपन रखते हुए उन्होंने लुक में सिंपल लेकिन ग्रेसफुल टच दिया.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क