बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपनी स्टाइलिश लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका यूनिक फैशन सेंस फैंस को खूब पसंद आता है. हाल ही में सारा को एक बेहद क्यूट और ग्लैमरस अंदाज में स्पॉट किया गया, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. आइए, एक नजर डालते हैं उनके इस स्टनिंग लुक पर.
सारा का परी जैसा अंदाज
हाल ही में सारा को पर्पल कलर की साटन मिडी ड्रेस में देखा गया. इस बॉडी हगिंग ड्रेस का फ्लेयर स्टाइल स्कर्ट उन्हें परी जैसा लुक दे रहा था. शाइनी टेक्सचर वाली ये ड्रेस उनपर खूब जच रही थी और उनका यह सटल ग्लैम लुक फैशन गोल्स सेट कर रहा था.
मिनिमल जूलरी ने बढ़ाया चार्म
सारा ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी से एक्सेसराइज किया, जिससे उनका लुक और रॉयल लग रहा था. उन्होंने डायमंड स्टड ईयररिंग्स और मैचिंग फिंगर रिंग्स पहनी थीं, जो उनके लुक को एलिगेंट टच दे रही थीं. इसके साथ उन्होंने सिंड्रेला स्टाइल ट्रांसपेरेंट शिमरी सैंडल्स कैरी कीं, जो उनके ग्लैमरस अंदाज को और निखार रही थीं.
ब्राइट मेकअप में दिखीं बला की खूबसूरत
सारा ने अपने नाइट आउटिंग लुक के लिए ब्राइट और ग्लोई मेकअप चुना. शिमरी बेस, हल्का पिंक ब्लश, कोह्ल-रिम्ड आइज और ग्लिटरी पिंक लिप्स में वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. बालों को उन्होंने सॉफ्ट वेवी लुक में स्टाइल किया, जो उनके ओवरऑल लुक को और ग्रेसफुल बना रहा था.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क