Sara Ali Khan Fashion: सारा अली खान का प्रिंसेस लुक, सिंपलिसिटी में बसा ग्लैमर

Sara Ali Khan Fashion: सारा अली खान का फैशन बेहद कमाल का है. कुछ समय पहले उन्हें पर्पल कलर की साटन मिडी ड्रेस में देखा गया, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement
सारा अली खान का प्रिंसेस लुक सारा अली खान का प्रिंसेस लुक

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपनी स्टाइलिश लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका यूनिक फैशन सेंस फैंस को खूब पसंद आता है. हाल ही में सारा को एक बेहद क्यूट और ग्लैमरस अंदाज में स्पॉट किया गया, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. आइए, एक नजर डालते हैं उनके इस स्टनिंग लुक पर.  

Advertisement

सारा का परी जैसा अंदाज

हाल ही में सारा को पर्पल कलर की साटन मिडी ड्रेस में देखा गया. इस बॉडी हगिंग ड्रेस का फ्लेयर स्टाइल स्कर्ट उन्हें परी जैसा लुक दे रहा था. शाइनी टेक्सचर वाली ये ड्रेस उनपर खूब जच रही थी और उनका यह सटल ग्लैम लुक फैशन गोल्स सेट कर रहा था.  

मिनिमल जूलरी ने बढ़ाया चार्म

सारा ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी से एक्सेसराइज किया, जिससे उनका लुक और रॉयल लग रहा था. उन्होंने डायमंड स्टड ईयररिंग्स और मैचिंग फिंगर रिंग्स पहनी थीं, जो उनके लुक को एलिगेंट टच दे रही थीं. इसके साथ उन्होंने सिंड्रेला स्टाइल ट्रांसपेरेंट शिमरी सैंडल्स कैरी कीं, जो उनके ग्लैमरस अंदाज को और निखार रही थीं.  

ब्राइट मेकअप में दिखीं बला की खूबसूरत

सारा ने अपने नाइट आउटिंग लुक के लिए ब्राइट और ग्लोई मेकअप चुना. शिमरी बेस, हल्का पिंक ब्लश, कोह्ल-रिम्ड आइज और ग्लिटरी पिंक लिप्स में वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. बालों को उन्होंने सॉफ्ट वेवी लुक में स्टाइल किया, जो उनके ओवरऑल लुक को और ग्रेसफुल बना रहा था.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement