Rekha Saree Look: 70 की उम्र में भी छाया एक्ट्रेस का जलवा, रेशमी साड़ी और मांग में सिंदूर के साथ आईं नजर

Rekha Saree Look: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वह 70 साल की हैं. चाहे कोई पार्टी हो या खास इवेंट, रेखा अपने शानदार फैशन सेंस से हर बार लोगों का दिल जीत लेती हैं.

Advertisement
रेखा वाइट साड़ी लुक रेखा वाइट साड़ी लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी  रेखा को देखकर कोई यकीन नहीं कर सकता कि उनकी उम्र 69 साल है. बढ़ती उम्र के साथ भी वे फैशन को नए लेवल पर ले जाने के लिए जानी जाती हैं. बेमिसाल सुंदरता और खूबसूरती के चलते वह अकसर चर्चाओं में रहती हैं. हाल ही में उन्हें डिनर के लिए बाहर जाते हुए देखा गया, जहां वें मोती से सजी सफेद रेशमी साड़ी में नजर आईं. एक्ट्रेस अपने यूनिक अंदाज के साथ रेखा हमेशा फैंस का दिल जीतने में सफल रहती हैं.

Advertisement

सिग्नेचर ड्रेस में नजर आईं रेखा

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा बीती रात अपनी सिग्नेचर  स्टाइल साड़ी में नजर आईं. उन्होंने सफेद और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें वें बेहद सुंदर लग रही थीं. साड़ी पर दी गई गोल्डन डिटेलिंग ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ फ्री-पल्लू कैरी किया, जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.

इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने क्रू नेकलाइन वाला मैचिंग ब्लाउज पेयर किया. हालांकि, रेखा के इस लुक की लाइमलाइट उनका क्रीम कलर का रेशमी दुपट्टा बना, जिसे उन्होंने अपने शोल्डर पर शॉल की तरह लपेटा रखा था.

ऐसा रहा रेखा का लुक

रेखा का मेकअप हमेशा की तरह इस बार भी क्लासिक था. उन्होंने ब्राइट रेड लिपस्टिक, लाल बिंदी, और मैचिंग रेड नेल पेंट के साथ अपने लुक को निखारा.  गालों पर हल्का ब्लश, डार्क आईब्रो और हल्का सा हाइलाइटर लगाया हुआ था.  हेयरस्टाइल में उन्होंने मांग में सिंदूर भरते हुए बालों का खूबसूरत जूड़ा बनाया था. इसके साथ गोल्डन ईयररिंग्स और चूड़ियां उनके ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर रही थीं।  

Advertisement

अपने लुक को और भी ग्रेसफुल बनाते हुए रेखा ने पर्स की जगह गोल्डन पोटली कैरी की और सनग्लासेस के साथ स्टाइल किया. चाहे कोई पार्टी हो या खास इवेंट, रेखा अपने शानदार फैशन सेंस से हर बार लोगों का दिल जीत लेती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement