अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रेखा की खूबसूरती के चर्चे आज भी बॉलीवुड में होते हैं. वह इस उम्र में भी जिस तरह के स्टाइलिश आउटफिट्स पहनती हैं वह काबिल-ए-तारीफ है. सभी उनका स्टाइल देखकर तारीफों के पुल बांधते हैं. हाल ही में रेखा को एक बार फिर अपने स्टाइल और फैशन का जलवा बिखेरते देखा गया. वह फिल्म 'पिंटू की पप्पी' की लॉन्च पार्टी में एक ड्रीमी वाइट आउटफिट पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
80 के दशक के प्रेरित इस लुक में जब रेखा ने रेड कार्पेट पर वॉक की तो सभी देखते ही रह गए. 'पिंटू की पप्पी' लॉन्च पार्टी के लिए रेखा ने सफेद साटन शर्ट पहनी थी, जिसे हेम पर बांधा गया था. उन्होंने इस सॉफ्ट शर्ट को वाइट डबल-ब्रेस्टेड ब्लेजर के साथ पहना. एक्ट्रेस ने इस सेट को मैचिंग लूज-फिट ट्राउजर्स के साथ पेयर किया, जो उन्हें बॉस-लेडी लुक दे रहा था.
अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए रेखा ने हेडगियर के रूप में सफेद स्कार्फ को स्टाइल किया, जो उनके स्टेटमेंट लुक को शानदार बना रहा था. स्कार्फ में सफेद फर था, जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.
रेखा ने अपने आउटफिट को गोल्ड जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने ब्लेजर की आस्तीन पर बड़े-बड़े कफ ब्रेसलेट पहने. ऐसा करते हुए उन्होंने स्टाइलिंग ट्रेंड को फॉलो किया. रेखा ने बड़े-बड़े इयररिंग्स के साथ अपने लुक को और भी बेहतर बनाया. उनके कैट-आई सनग्लासेस ने सबका दिल जीत लिया.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क