Rashmika Mandanna Fashion: ओवरसाइज्ड हुडी और ब्लैक ट्राउजर्स में रश्मिका का स्टनिंग लुक, नो-मेकअप लुक में दिखीं खूबसूरत

Rashmika Mandanna Fashion: चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल एयरपोर्ट लुक, रश्मिका मंदाना हर अवतार में बेहद खूबसूरत लगती हैं. कुछ समय पहले रश्मिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक सभी का ध्यान खींच रहा था.

Advertisement
Rashmika Mandanna Fashion Rashmika Mandanna Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों न केवल अपनी फिल्मों बल्कि अपने यूनिक फैशन सेंस से भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. रेड कार्पेट से लेकर कैजुअल एयरपोर्ट लुक तक, रश्मिका हर बार अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. कुछ समय पहले रश्मिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उनका सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक सभी का ध्यान खींच रहा था. उनके इस स्टाइलिश लुक पर एक नजर डालते हैं.

Advertisement

आरामदायक लेकिन क्लासी लुक

ट्रैवल के दौरान कम्फर्ट और स्टाइल का बैलेंस बनाए रखना एक चैलेंज होता है, लेकिन रश्मिका इस मामले में परफेक्ट साबित होती हैं. इस बार उन्होंने ट्रैवल के लिए वाइट कलर की ओवरसाइज्ड जिप-अप हुडी को चुना था, जो बेहद क्लासी और कूल वाइब दे रही थी. ओवरसाइज्ड हुडी न केवल स्टाइलिश लुक देती है बल्कि आरामदायक भी होती है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक हाई-वेस्टेड ट्राउजर्स पहने थे, जो उनके हुडी के साथ परफेक्टली मैच कर रहे थे. इस लुक में रश्मिका बेहद रिफ्रेशिंग और ग्रेसफुल नजर आ रही थीं. 

स्टाइल का परफेक्ट तड़का

एक्ट्रेस ने अपने इस स्पोर्टी और कम्फर्टेबल लुक को एक्सेसरीज के साथ और भी शानदार बना दिया था. उन्होंने गोल्डन हूप ईयररिंग्स पहने थे, जो उनके पूरे लुक को एक एलिगेंट टच दे रहे थे. साथ ही, उन्होंने अपने हाथ में एक स्मार्टवॉच पहनी थी, जो उनके आउटफिट को और मॉडर्न बना रही थी. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को हाफ बन स्टाइल में सेट किया था.

Advertisement

सिंपल मेकअप और कूल फुटवियर

एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक नेचुरल और फ्रेश था. उन्होंने नो-मेकअप लुक अपनाया था, जिससे उनका नैचुरल ग्लो और भी निखर रहा था. आमतौर पर जहां सेलेब्स एयरपोर्ट लुक के लिए स्नीकर्स पहनना पसंद करते हैं, वहीं रश्मिका ने पिंक कलर की फ्लैट्स कैरी की थीं. यह फुटवियर चॉइस उनके पूरे लुक में एक सॉफ्ट और क्यूट टच जोड़ रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement