Kiara Advani Fashion: Mom To Be कियारा अडवाणी का सिंपल लुक, नो एक्सेसरीज लुक में भी दिखीं स्टनिंग

Kiara Advani Fashion: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद वह दोबारा काम पर लौटीं और एक बार फिर अपने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा. मुंबई की गर्मी और अपने कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए कियारा ने बेहद आरामदायक और क्लासी वाइट को-ऑर्ड सेट पहना.

Advertisement
Kiara Advani Fashion Kiara Advani Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो जोड़ी मोजों की तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी. अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली कियारा जहां भी जाती हैं, फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद वह दोबारा काम पर लौटीं और एक बार फिर अपने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा. आइए डालते हैं उनके इस कमाल के लुक पर एक नजर.  

Advertisement

ऑल-वाइट लुक में बिखेरा जलवा  

मुंबई की गर्मी और अपने कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए कियारा ने बेहद आरामदायक और क्लासी वाइट को-ऑर्ड सेट पहना. इस सेट में लूज फिटिंग वाली शॉर्ट स्लीव शर्ट और शॉर्ट्स शामिल थे. गोल्डन बटन वाली इस शर्ट ने उनके लुक में एक एलिगेंट टच जोड़ा. वाइट शॉर्ट्स भी लूज फिटिंग में थे, जो पूरे लुक को एक कूल और स्टाइलिश अपील दे रहे थे.  

नो एक्सेसरीज लुक में भी दिखीं स्टनिंग  

कियारा ने इस बार जूलरी को पूरी तरह स्किप किया और सिर्फ स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया. ये ग्लासेस उनके आउटफिट को मॉडर्न टच दे रहे थे. मेकअप की बात करें, तो उन्होंने मिनिमल लुक अपनाया. बिना ज्यादा मेकअप किए उन्होंने सिर्फ मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर अपना नेचुरल ग्लो बनाए रखा.  

Advertisement

अपने बालों को भी सिंपल रखते हुए कियारा ने स्लीक बन हेयरस्टाइल चुना. लुक में थोड़ा सा कलर एड करने के लिए उन्होंने Hermes की बेज बैलीज पहनी, जिसकी कीमत करीब 74,408 रुपये है.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement