बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो जोड़ी मोजों की तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी. अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली कियारा जहां भी जाती हैं, फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद वह दोबारा काम पर लौटीं और एक बार फिर अपने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा. आइए डालते हैं उनके इस कमाल के लुक पर एक नजर.
ऑल-वाइट लुक में बिखेरा जलवा
मुंबई की गर्मी और अपने कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए कियारा ने बेहद आरामदायक और क्लासी वाइट को-ऑर्ड सेट पहना. इस सेट में लूज फिटिंग वाली शॉर्ट स्लीव शर्ट और शॉर्ट्स शामिल थे. गोल्डन बटन वाली इस शर्ट ने उनके लुक में एक एलिगेंट टच जोड़ा. वाइट शॉर्ट्स भी लूज फिटिंग में थे, जो पूरे लुक को एक कूल और स्टाइलिश अपील दे रहे थे.
नो एक्सेसरीज लुक में भी दिखीं स्टनिंग
कियारा ने इस बार जूलरी को पूरी तरह स्किप किया और सिर्फ स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया. ये ग्लासेस उनके आउटफिट को मॉडर्न टच दे रहे थे. मेकअप की बात करें, तो उन्होंने मिनिमल लुक अपनाया. बिना ज्यादा मेकअप किए उन्होंने सिर्फ मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर अपना नेचुरल ग्लो बनाए रखा.
अपने बालों को भी सिंपल रखते हुए कियारा ने स्लीक बन हेयरस्टाइल चुना. लुक में थोड़ा सा कलर एड करने के लिए उन्होंने Hermes की बेज बैलीज पहनी, जिसकी कीमत करीब 74,408 रुपये है.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क