Kiara Advani Fashion: प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ कियारा का फ्लोरल लुक, सिड का कैजुअल लुक भी रहा कमाल

Kiara Advani Fashion: कियारा ALEMAIS ब्रांड की खूबसूरत Flores Square-Neck Linen Midi Sundress में नजर आईं, जिसकी कीमत करीब 4,06,038 रुपये बताई जा रही है. पतली स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली इस ड्रेस पर रंग-बिरंगे फूलों का सुंदर डिजाइन था.

Advertisement
Kiara Advani Fashion Kiara Advani Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

Parents To Be सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने हाल ही में अपने घर जल्द आने वाले नन्हे मेहमान की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. इस गुड न्यूज के बाद पहली बार यह क्यूट बॉलीवुड कपल साथ में स्पॉट हुआ. एयरपोर्ट पर जहां सिद्धार्थ कैजुअल लुक में नजर आए, वहीं कियारा फ्लोरल मिडी ड्रेस में बेहद ग्लोइंग और खूबसूरत दिखीं. तो चलिए, नजर डालते हैं इस स्टाइलिश कपल के लेटेस्ट लुक पर.

Advertisement

फ्लोरल ड्रेस में कियारा का ग्रेसफुल लुक  

कियारा ALEMAIS ब्रांड की खूबसूरत Flores Square-Neck Linen Midi Sundress में नजर आईं, जिसकी कीमत करीब 4,06,038 रुपये बताई जा रही है. पतली स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली इस ड्रेस पर रंग-बिरंगे फूलों का सुंदर डिजाइन था. ड्रेस के हेम और नेकलाइन पर ऑरेंज बॉर्डर था, जबकि बाकी ड्रेस क्रीम-ऑफ व्हाइट शेड में थी. प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ कियारा इस वॉर्म टोन वाली ड्रेस में और भी ज्यादा स्टनिंग लग रही थीं.

सिंपल एक्सेसरीज में दिखा एलिगेंट टच  

अपने लुक को ग्रेसफुल और कंफर्टेबल बनाए रखने के लिए कियारा ने मिनिमल एक्सेसरीज कैरी कीं. उन्होंने वाइट फ्लैट्स पहने, स्टाइलिश सनग्लासेज लगाए और साथ में एक येलो चेकर्ड बैग कैरी किया, जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश दे रहा था.

सिद्धार्थ का सिंपल और क्लासी लुक  

Advertisement

वहीं सिद्धार्थ ने अपने लुक को कैजुअल और कूल रखा. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट पहनी और क्लासिक ब्लू जींस कैरी की. सनग्लासेज के साथ उन्होंने अपने लुक में स्टाइलिश टच ऐड किया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement