फिल्मी दुनिया में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं जो अपने फैशन और स्टाइल से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. इन्हीं में से एक कटरीना कैफ भी हैं. विदेशी होने के बाद भी कटरीना ने भारतीय संस्कृति को बेहतरीन ढंग से अपनाया है. यूं तो वह हर लुक में कमाल लगती हैं, लेकिन जब-जब वह एथनिक अवतार में नजर आती हैं तब-तब लोगों को दीवाना बना जाती हैं.
कटरीना के एथनिक लुक का फैंस हमेशा इंतजार करते हैं. हाल ही में एक बार फिर उनका देसी अवतार फैंस के सामने आया. ईद के मौके पर एक्ट्रेस सूट पहने दिखीं, जिसमें वह 'ईद के चांद' की तरह खूबसूरत लग रही थीं. कटरीना का यह सूट खूबसूरत होने के साथ ही महंगा भी है.
कुछ समय पहले कटरीना ने डिजाइर करण तोरानी का एक स्टाइलिश सलवार सूट पहना. एक्ट्रेस ने अपने फेस्टिव स्टाइल के लिए लॉन्गलाइन कुर्ता चुना. सॉफ्ट मिंट कलर के कपड़े पर डिजाइन किया गए इस कुर्ते के ऊपर नेट के कपड़े की लेयर थी. नेट के ऊपर सफेद धागे से कढ़ाई की गई थी. एक्ट्रेस का यह कुर्ता फुल स्लीव्स का था और उन्हें भी कढ़ाई से सजाया गया था.
कटरीना का यह कुर्ता कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया था कि वह उन्हें रॉयल वाइब्स दे रहा था. इस राउंड नेक कुर्ते को एक्ट्रेस ने एक सिंपल पैंट के साथ पेयर किया था. इस पैंट की फिटिंग बहुत आरामदायक थी और इसे बेहद सॉफ्ट फैब्रिक से डिजाइन किया गया था. अपने एथनिक लुक को कंप्लीट करते हुए कटरीना ने सूट को दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. करण तोरानी द्वारा डिजाइन किए गए इस सूट की कीमत 48,500 रुपये है.
अपने इस क्लासी लुक को कटरीना कैफ ने गोल्ड टोन्ड और लॉन्गलाइन स्टेटमेंट डैंगलर्स के साथ पेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी सी अंगूठी पहनी. एक्ट्रेस ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने स्ट्रेट बालों को मिडिल पार्टिंग करके स्टाइल किया. कटरीना ने अपने मेकअप को सिंपल रखा.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क