Kareena Kapoor Khan: लाखों के बैग के साथ सिंपल कुर्ता... करीना लगीं सुपर स्टाइलिश, जानें कीमत

Kareena Kapoor Khan: वाइट एथनिक आउटफिट में एयरपोर्ट पर करीना की मौजूदगी उनके नवाबी ठाठ को भी बखूबी बनाए रखती है. एक्ट्रेस के कपड़े ही नहीं बल्कि उनका बैग भी कमाल था, जिसकी कीमत जानकर सभी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
करीना कपूर खान ने कैरी किया 4 लाख से ज्यादा का बैग करीना कपूर खान ने कैरी किया 4 लाख से ज्यादा का बैग

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

Kareena Kapoor Khan looks: करीना कपूर खान का फैशन और स्टाइल हमेशा ओवर-द-टॉप रहता है. जब बात स्टाइल की आती है तो वे हमेशा लोगों को फैशन गोल्स देती हैं. वे अपने फैशन और स्टाइल को केवल बॉलीवुड पार्टी और इवेंट्स में ही अप-टू-डेट नहीं रखतीं, बल्कि एयरपोर्ट पर भी उनका लुक छा जाता है. उनके एक-दो नहीं बल्कि कई एयरपोर्ट लुक्स ऐसे हैं जो फैंस को काफी पसंद आते हैं.

Advertisement

हालही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वाइट एथनिक आउटफिट में एयरपोर्ट पर करीना की मौजूदगी उनके नवाबी ठाठ को भी बखूबी बनाए रखती है. एक्ट्रेस के कपड़े ही नहीं बल्कि उनका बैग भी कमाल था जिसकी कीमत जानकर सभी हैरान रह जाएंगे चलिए जानते हैं कितनी है इसकी कीमत? 

सिल्वर लाइनिंग से सजा कुर्ता-पैंट

अपने ट्रैवल लुक के लिए इस बार करीना ने एक सिंपल मगर स्टाइलिश वाइट कुर्ता सेट चुना जो स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में कामयाब रहा. इस लाइट और फ्लोई फैब्रिक से बने सूट को सिल्वर लाइनिंग से सजाया गया था. सिंपल वी-नेकलाइन वाले इस कुर्ते में हाफ स्लीव्स थी जो फ्लोई काटी गई थी. कुर्ते की हेमलाइन को ऊपर-नीचे तक कट किया गया था जो इसमें एक स्टाइल का तड़का लगा रहा था. अपने लुक को मोनोक्रोम रखते हुए, एक्ट्रेस ने अपने लंबे कुर्ते को मैचिंग पैंट के साथ पहना जिसमें कर्ते जैसी ही सिल्वर लाइनिंग थी.  

Advertisement

सिंपल कुर्ते के साथ कैरी किया 4 लाख से ज्यादा का बैग

हमेशा मौके के हिसाब से कपड़े पहनने के लिए मशहूर करीना ने अपने इस एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए जूलरी नहीं पहनी. इसके साथ उन्होंने 4,18,349 रुपये की कीमत वाला बोट्टेगा वेनेटा शोल्डर बैग कैरी किया. गर्मी से बचने के लिए उन्होंने स्लीक ब्लैक सनग्लास पहना और बीच की मांग निकालते हुए बालों को खुला छोड़ा, जो उन्हें खूबसूरत लुक दे रहा था. 

नो मेकअप लुक में आईं नजर

करीना ने इस एयरपोर्ट लुक को बिना मेकअप किए कंप्लीट किया. खास बात यह है कि एक्ट्रेस की स्किन बिना मेकअप ही अच्छी लग रही थीं. उनका यह लुक ठाठदार होने के साथ ही स्टाइलिश भी था. उन्होंने अपने इस आउटफिट के साथ बेज और ब्लैक कलर के फ्लैट्स पहने हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement