Kangana Ranaut Royal Look: कुंदन जड़े चोकर-झुमके पहन खूबसूरत लगीं कंगना, 58 हजार की साड़ी भी थी खास

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मूवी इमरजेंसी (Emergency) रिलीज होने वाली है. मूवी के प्रमोशन के दौरान वह साड़ी में नजर आईं. उनका ओवरऑल लुक कैसा था, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
कंगना कंगना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी (Emergency) 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. मूवी के प्रमोशन शुरू हो गए हैं और कंगना भी प्रमोशन का हिस्सा हैं. हाल ही में मूवी प्रमोशन के दौरान कंगना का काफी अच्छा लुक सामने आया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली कंगना को फैशन क्वीन भी कहा जाता है जो इस बार उनके लुक से फिर साबित हुआ है. इस लुक के लिए उन्होंने अपनी ऑल टाइम फेवरेट साड़ी पहनी है जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं. कंगना का ओवरऑल लुक कैसा रहा, इस बारे में भी जान लीजिए.

Advertisement

क्या खास था साड़ी में

कंगना ने प्रमोशन के दौरान हैवी कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. फोटोज में कंगना का शाही अंदाज नजर आ रहा है. 

कंगना की इस साड़ी को टिशू फैब्रिक से बनाया गया है. इस आइवरी साड़ी में रेशम और जरदोजी के हाथ से हैवी कढ़ाई की हुई बॉर्डर भी लगी है. कंगना ने साड़ी को पारंपरिक तरीके से पहना है और उसके पल्लू को कंधे से नीचे की ओर कैरी किया है. 

आइवरी साड़ी को कंगना ने फुल स्लीव्स और राउंड नेक वाले चंदेरी सिल्क ब्लाउज के साथ पेयर किया है जिसने उन्हें रॉयल लुक दिया है. अब अगर इस साड़ी की बात करें तो कंगना की साड़ी मत्स्य ब्रांड की है और इसकी कीमत 58 हजार रुपये है.

Advertisement

कंगना की जूलरी

कंगना की फैशन स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने उनके इस लुक को रखने में मदद की है. कंगना ने अपने लुक को शानदार जूलरी से और भी अधिक रॉयल लुक दिया है. 2 चोकर नेकलेस, मैचिंग स्टड ईयररिंग्, नोजरिंग में वह काफी प्यारी लग रही हैं. 

कंगना का मेकअप

मेकअप आर्टिस्ट अल्बर्ट चेट्टियार ने न्यूड आईशैडो, ड्रामेटिक विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा-कोटेड लैशेज, ब्लश, हाइलाइटर और पिंक लिपस्टिक के टच से कंगना का फाइनल लुक दिया है. हेयर स्टाइलिस्ट हसीना शेख ने उसके बालों को सफेद फूलों के गजरे से सजाया है और माथे पर एक छोटी सी हरी बिंदी ने उसके खूबसूरत लुक को पूरी तरह से इनहेंस किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement