Christmas party styling tips: क्रिसमस पार्टी में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. सभी रेस्टोरेंट्स और होटल्स ने थीम के मुताबिक, डेकोरेशन भी कर लिया है और सभी 25 दिसंबर को पार्टी के लिए तैयार हैं. इंडिया में अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है तो ऐसे में पार्टी का मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में बहुत से लोग घर पर दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस की पार्टी आयोजित करते हैं या बड़े शहरों में क्रिसमस पार्टी अक्सर रेस्तरां, होटल या क्लबों में भी जाते हैं. वहां पर लाइव म्यूज़िक, डीजे, डांस फ्लोर और क्रिसमस थीम्ड डेकोर होते हैं.
अगर लड़कियां क्रिसमस पार्टी में जा रही हैं तो उन्हें इस मौके पर कुछ स्टाइलिंग टिप्स दिमाग में रखने चाहिए ताकि वह पार्टी की थीम के मुताबिक अपने आपको ट्रेंडी दिखा सकें.
फेस्टिव ड्रेस या गाउन (Festive dress or gown)
क्रिसमस पार्टी में रेड, ब्लैक, व्हाइट कलर्स की ड्रेस अगर लड़कियां पहनेंगी तो वह थीम के मुताबिक और भी खूबसूरत लगेंगी. इसके लिए आप इस थीम वाला कोई सुंदर गाउन या शिमरी ड्रेस पहन सकती हैं. यदि आप कुछ क्लासी और एलिगेंट चाहती हैं, तो एक सिंपल ब्लैक ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं जिसके साथ कुछ एसेसरीज पहनें.
एसेसरीज (Accessories)
क्रिसमस पार्टी में फेस्टिव लुक के लिए कंगन, नेकलेस, या झुमके पहन सकती हैं. शाइनी गहनों के साथ लुक और भी अट्रैक्टिव हो जाएगा. क्रिसमस के मौके पर एक क्रिसमस-थीम्ड हैट या हेडबैंड पहन सकती हैं.
ट्रेंडी फुटवियर (Trendy Footwear)
अगर आपको कंफर्टेबल फुटवियर पहनने हैं तो फ्लैट्स पहन सकती हैं लेकिन पार्टी के हिसाब से हील्स भी अच्छा ऑपशंस हैं, खासकर तब, जब आप लंबी दिखना चाहती हों और स्टाइलिश लुक चाहती हों. यदि आप कम्फर्टेबल और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो स्नीकर्स भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.
हाथ और नाखून (Hands and nails)
अपने नाखूनों को अच्छे से डेकोरेट कर सकती हैं. इसके लिए क्रिसमस के अनुसार रेड या गोल्डन नेल पेंट अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. सर्दियों में हाथों की त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें, ताकि वे मुलायम और सुंदर दिखें.
मेकअप (Makeup)
पार्टी में मेकअप करना तो बनता ही है इसके लिए हाईलाइटर का इस्तेमाल करें और लाइट फाउंडेशन लगाएं ताकि मेकअप नेचुरल दिखे. पार्टी के लिए रेड लिपस्टिक एक क्लासिक चॉइस है. आप इसे स्मोकी आईज के साथ जोड़ सकती हैं. पार्टी में ग्लिटर आइशैडो या शिमरी आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी अच्छा दिखेगा.
हेयर स्टाइल (Hair style)
खूबसूरत कर्ल्स आपके बालों को एक आकर्षक लुक देते हैं. अगर आपको कुछ एलिगेंट और क्लासी चाहिए तो एक बन बना सकती हैं. हाई या लो दोनों ही लुक्स स्टाइलिश होते हैं. बालों में शाइन लाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करें ताकि आपके बाल पार्टी में और भी आकर्षक नजर आएं।
फुटवेयर और बैग (Footwear & Bags)
छोटे फेस्टिव बैग जैसे क्लच या मिनी बैग को साथ रखें. बैग क्रिसमस-थीम्ड डिजाइन वाला भी हो सकता है. इससे आपकी ड्रेस और लुक में चार चांद लग जाएंगे.
इन टिप्स से आप क्रिसमस पार्टी में खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी.
aajtak.in