Ananya Panday: जब सस्ता सा फ्लोरल सूट पहनकर गोल्डन टेंपल पहुचीं अनन्या पांडे, दिखा देसी गर्ल अवतार

Ananya Panday: गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने के लिए अनन्या ने कॉटन का फ्लोरल कुर्ता सेट पहना था, जो बेहद सस्ता था. इतना सस्ता कि आप भी इसे आराम से खरीद सकती हैं.

Advertisement
सिंपल फ्लोरल सूट में गोल्डन टेंपल पहुंचीं अनन्या पांडे सिंपल फ्लोरल सूट में गोल्डन टेंपल पहुंचीं अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

हमेशा नया फैशन स्टाइल फॉलो करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस में अनन्या पांडे का नाम भी शामिल हैं. अनन्या का स्टाइल गेम दिन-ब-दिन बेहतर होता जा रहा है. अपने बोल्ड और स्टाइलिश लुक्स से फैंस का दिल जीतने के बीच अनन्या ने अपना सिंपल अवतार दिखाया है. हाल ही में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचीं एक्ट्रेस बेहद सिंपल सूट में नजर आईं, जिसमें उनका देसी गर्ल वाला रूप दिखाई दिया. 

Advertisement

गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने के लिए अनन्या ने कॉटन का फ्लोरल कुर्ता सेट पहना था, जो बेहद सस्ता था. इतना सस्ता कि आप भी इसे आराम से खरीद सकती हैं. चलिए अनन्या के लुक को डीकोड करते हैं. 

फ्लोरल कॉटन सूट में अनन्या का देसी अवतार
गोल्डन टेंपल में दर्शन के लिए अनन्या ने अपना ग्लैमरस अवतार छोड़ पारंपरिक मगर कैजुअल लुक अपनाया. इसके लिए अनन्या ने वाइट कुर्ता चुना, जिस पर पिंक कलर के फूलों का प्रिंट था. राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाले इस कुर्ते को उन्होंने पिंक कलर की मैचिंग स्ट्रेट-फिट पैंट के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को कंफर्टेबल बना रही थी. अनन्या ने अपने सिर पर एक पिंक दुपट्टा ओढ़कर अपने लुक को कंप्लीट किया. 'आजियो' की साइट से खरीदे गए इस कुर्ता सेट की कीमत महज 3,999 रुपये है. 

Advertisement

मिनिमल जूलरी के साथ किया स्टाइल
अनन्या ने इस सिंपल कुर्ता सेट को बेहद सादे ढंग से स्टाइल किया था. एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में नजर आईं. जूलरी के नाम पर अनन्या ने कानों में स्टड इयररिंग्स और हाथों में रिंग पहनी हुई थी. उनका यह सादगी भरा अंदाज भी लोगों को उतना ही पसंद आ रहा है, जितना उनका कोई भी ग्लैमरस लुक पसंद आता है. 

दिन के लिए परफेक्ट है सूट
अनन्या का यह फ्लोरल सूट घर में रखी जाने वाली पूजा सेरेमनी से लेकर मंदिर जाने तक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आप इस तरह के सूट में कंफर्टेबल रहने के साथ ही स्टाइलिश भी लग सकती हैं. हालांकि, यह किसी रात की पार्टी के लिए नहीं है. ऐसे में आप इस तरह के कुर्ता सेट को दिन में पहन सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement