भूमि पेडनेकर ने करियर में भले ही कम मूवीज की हैं लेकिन जितनी भी की हैं, वे काफी हिट रहीं. उन मूवीज से भूमि इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में सफल भी हुईं. भूमि वजन कम करने के बाद से एथनिक, वेस्टर्न, मिनी ड्रेस, कटआउट ड्रेस, मिनी ड्रेस यानी कि हर तरह की ड्रेस पहनती हैं.
वह हर आउटफिट को काफी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी भी करती हैं जिससे वो ड्रेस उनपर खूब जंचती है. हाल ही में 35 साल की भूमि ने एक यूनीक स्टाइल में साड़ी पहनकर फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एथनिक साड़ी में ये मॉडर्न टच लोगों को काफी पसंद आया है. तो आइए उनकी स्टाइल में क्या खास था, यह भी जान लीजिए.
नीले रंग की साड़ी
भूमि ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें कैप्शन दिया, “साड़ी में सबसे प्यारी”. भूमि ने फोटोज में लेबल शिमोना अग्रवाल ब्रांड के कलेक्शन से नीले रंग की साड़ी पहनी थी जो काफी लग्जरी लग रही थी.
भूमि की 6 गज की साड़ी क्रेप फैब्रिक से बनी थी. उसके साथ में मैचिंग का ऑफ-शोल्डर ब्लाउज था जिसमें यूनिक ड्रेप बनी हुई थी जो उसे और भी मॉडर्न बनाती है. भूमि ने अपनी गर्दन के चारों ओर पल्लू को खूबसूरती से स्टाइल किया था जिससे पारंपरिक साड़ी को थोड़ा अलग लुक मिला था.
स्टाइलिंग और एसेसरीज
भूमि के इस लुक के लिए उनकी स्टाइलिंग सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट मनीषा मेलवानी ने की थी. आउटफिट के साथ भूमि ने मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की थी. सबसे अधिक अट्रैक्टिव उनका सिल्वर ब्रेसलेट था.
मेकअप और हेयर स्टाइल
मेकअप आर्टिस्ट सोनिक ने भूमि का मेकअप किया था. उन्होंने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा-कोटेड लैशेज, ब्लश्ड चीक्स, ग्लोइंग हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक से भूमि के लुक को कंपलीट किया था. हेयर स्टाइलिस्ट सैंकी एवरस ने भूमि के बालों को सॉफ्ट कर्ल किया था और उन्हें खुला छोड़ा था.
aajtak.in