समय के अनुरूप व्याख्या होनी चाहिए, निजी संपत्ति अधिग्रहण से संबंधित संवैधानिक प्रावधान पर सुप्रीम कोर्ट की टिपण्णी

पीठ ने पहले के एक फैसले में न्यायमूर्ति वी आर कृष्णा अय्यर (अब रिटायर) द्वारा की गई टिप्पणियों को 'थोड़ा अतिवादी' बताया. पीठ ने कहा, 'निजी और सार्वजनिक (संपत्तियों) के बीच कोई सख्त द्वंद्व नहीं हो सकता है. न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर की व्याख्या थोड़ा अतिवादी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:50 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि 'कोई भी निजी संपत्ति समुदाय का भौतिक संसाधन नहीं है' और 'प्रत्येक निजी संपत्ति समुदाय का भौतिक संसाधन है', ये दो अलग दृष्टिकोण हैं. शीर्ष अदालत ने कहा कि निजीकरण और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए समय के अनुरूप इसकी व्याख्या होनी चाहिए.

नौ-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने की सुनवाई
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली नौ-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने यह भी कहा कि निजी और सार्वजनिक संपत्तियों के बीच बड़ा विरोधाभास नहीं हो सकता है. पीठ ने कहा, 'हम आज भी निजी संपत्ति की रक्षा करते हैं, हम अभी भी व्यवसाय जारी रखने के अधिकार की रक्षा करते हैं. हम अभी भी इसे राष्ट्रीय एजेंडे के हिस्से के रूप में चाहते हैं. मैं इसे सरकार का एजेंडा नहीं कहता.'

Advertisement

पीठ ने चौथे दिन सुनी दलीलें
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीठ ने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, 1990 से ही निजी क्षेत्र द्वारा निवेश को प्रोत्साहित करने की नीति रही है. पीठ इस विवादास्पद कानूनी प्रश्न पर निर्णय लेने के लिए चौथे दिन दलीलें सुन रही थी कि क्या निजी संपत्तियों को भी संविधान के अनुच्छेद 39 (बी) के तहत 'समुदाय का भौतिक संसाधन' माना जा सकता है और परिणामस्वरूप, सरकार द्वारा इसे अपने अधिकार में लेकर 'सार्वजनिक भलाई' के लिए नागरिकों के बीच वितरित किया जा सकता है.

पीठ ने पहले के एक फैसले में न्यायमूर्ति वी आर कृष्णा अय्यर (अब रिटायर) द्वारा की गई टिप्पणियों को 'थोड़ा अतिवादी' बताया. पीठ ने कहा, 'निजी और सार्वजनिक (संपत्तियों) के बीच कोई सख्त द्वंद्व नहीं हो सकता है. न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर की व्याख्या थोड़ा अतिवादी है. यह व्याख्या कहती है कि चूंकि समुदाय व्यक्तियों से बना है...इसलिए समुदाय के भौतिक संसाधनों का मतलब व्यक्ति का संसाधन और व्यक्ति के भौतिक संसाधन का मतलब समुदाय का संसाधन भी होगा.'

Advertisement

पीठ में न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय, न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा, न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह शामिल थे. मामले में बुधवार को भी दलीलें रखी जाएंगी.

मुंबई के प्रॉपर्टी ओनर्स एसोसिएशन (POA) सहित 16 याचिकाकर्ता महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) अधिनियम के अध्याय आठ-ए का विरोध कर रहे हैं. प्रावधान राज्य प्राधिकारियों को ऐसे भवनों और उस भूमि का अधिग्रहण करने का अधिकार देते हैं, जिससे शुल्क लिया जाता है, यदि उसके निवासियों में से 70 प्रतिशत निवासी उसके पुनर्निर्माण का अनुरोध करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement