IPS मणिलाल पाटीदार 24 घंटे की पुलिस रिमांड में भेजा गया, क्रशर व्यापारी की मौत के मामले में होगी पूछताछ

महोबा के क्रशर व्यापारी की मौत के मामले में आरोपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस विभाग ने आरोप लगने के बाद ही मणिलाल को निलंबित कर मुख्यालय अटैच कर दिया था. इसी के बाद वह करीब दो साल तक फरार रहा था. इस महीने 15 अक्टूबर को उसने लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

Advertisement
आरोपी आईपीएस को पूछताछ के लिए महोबा ले जाया गया (फाइल फोटो) आरोपी आईपीएस को पूछताछ के लिए महोबा ले जाया गया (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

महोबा के क्रशर व्यापारी की मौत के मामले में आरोपी IPS मणिलाल पाटीदार को शनिवार को 24 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया है. लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट ने यह आदेश दिया. व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत से जुड़े मामले में महोबा पुलिस पाटीदार से पूछताछ कर सकती है. रिमांड मिलते ही प्रयागराज के एसपी क्राइम पटीदार को महोबा लेकर रवाना हो गए. कल शाम 6 बजे पाटीदार को वापस लखनऊ जेल लाया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस निलंबित आईपीएस पाटीदार को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है. मणिलाल पाटीदार करीब दो साल से फरार चल रहा था. 15 अक्टूबर को उसने लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

आईपीएस पर ₹5 लाख घूस मांगने का आरोप

साल 2020 में महोबा के क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से मौत हुई थी. गोली लगने से पहले इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो वायरल कर एसपी मणिलाल पाटीदार पर ₹5 लाख घूस मांगने का आरोप लगाया था.

इंद्रकांत त्रिपाठी के परिवार ने इसे हत्या करार दिया. एफआईआर दर्ज हुई. सरकार ने इस मामले में 3 आईपीएस अफसरों की एसआईटी गठित की. एसआईटी जांच में त्रिपाठी की मौत को तो आत्महत्या बताया, लेकिन महोबा में थानेदारों की ट्रांसफर पोस्टिंग में बड़े खेल की पुष्टि की, जिसके बाद शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

पाटीदार के खिलाफ 1 लाख का था इनाम

इस मामले में मणिलाल पाटीदार को 9 सितंबर 2020 को सस्पेंड कर डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया था, लेकिन आईपीएस मणिलाल पाटीदार डीजीपी मुख्यालय में आमद कराने के बजाय फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एक लाख का इनाम घोषित कर दिया. करीब दो साल में उसने हाल में ही कोर्ट में सरेंडर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement