संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, अदालत ने HC के आदेश में दखल देने से किया इनकार

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी करने के मामले में गुजरात हाईकोर्ट में समन को रद्द करने की अर्जी खारिज करने वाले आदेश को चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दखल देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को पीएम मोदी की डिग्री पर टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. इसका मतलब है कि संजय सिंह को मुकदमे का सामना करना होगा.  सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात की निचली अदालत के ट्रायल में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. इस मामले में संजय सिंह को गुजरात की अदालत समन जारी हुआ था जिसे रद्द करने की मांग को लेकर संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. 

Advertisement

गुजरात हाईकोर्ट भी समन रद्द करने की मांग वाली संजय सिंह की याचिका खारिज कर चुका है. संजय सिंह को अब निचली अदालत में चल रहे मुकदमे का सामना करना होगा. गुजरात में अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन अदालत ने  संजय सिंह को पीएम मोदी की शैक्षणिक डिग्रियों के संबंध में उनके व्यंग्यात्मक और अपमानजनक बयानों पर मानहानि मामले में तलब किया था.

यह भी पढ़ें: 'पर्दे के पीछे घोटाला, घाटे झेल रही कंपनियों ने BJP को दिया चंदा?', इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र पर भड़के संजय सिंह

15 अप्रैल को होना है पेश

गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दाखिल आपराधिक मानहानि की शिकायत पर निचली अदालत ने संजय सिंह को समन जारी किया था. निचली अदालत ने आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी कर संजय सिंह को पिछले साल 15 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया है.

Advertisement

दो अदालतों से खारिज हो चुकी है याचिका

मेट्रो कोर्ट के समन ऑर्डर के खिलाफ उन्होंने पहले पुनर्विचार याचिका लगाई थी जिसे सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया था.  बाद में सेशन कोर्ट से पुनर्विचार याचिका खारिज करने के फैसले के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और वहां से भी याचिका खारिज हो गई थी. हाइकोर्ट मे भी उन्होंने मांग की थी कि सेशन कोर्ट का फैसला निरस्त किया जाए.

यह भी पढ़ें: 'पूरी पार्टी पहले ही कह चुकी है...', AAP में सुनीता केजरीवाल के रोल पर बोले संजय सिंह

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement