> चोलू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए.
मोलू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए .
चोलू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.
> पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है.
मम्मी- क्यों?
पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था.
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है.
पिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए.
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में.
पति- क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.
> पत्नी- तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना?
मंटू- मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारू पीने चलो
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in