Viral Chutkule in Hindi: जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसना-हंसाना बहुत जरूरी है और चेहरे पर हंसी लाने के लिए चुटकुला एक बहाना बन जाता है. ऐसे में हम लाए हैं आपकी सेहत को और बेहतर बनाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स के साथ.
1) किराएदार: आपका मकान है या कबाड़खाना, हर समय चूहे इधर-उधर दौड़ते रहते हैं.
मकान मालिक: तो क्या आप इतने कम किराए में घुड़दौड़ देखना चाहते हैं...
2) साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ...
जीजू: पूछो क्या पूछना है ?
साली: ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है ?
जीजू: क्योंकि वो लोग जानते हैं कि यही वह आदमी है जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) गुरु: कितनी बुरी बात है कि तुम मार खाकर भी मुस्कुरा रहे हो...
शिष्य: गुरु जी आप ही ने तो कहा था कि मुसीबत का समय हंसकर टालना चाहिए.
4) पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली-
भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे
पति - मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही निकला था...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in