> पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक कर मारती है?
जज- बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है?
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.
> बच्चा- पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं?
पापा- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
Latest Jokes: मैरिज सर्टिफिकेट को ध्यान से देख रहा था पति, वजह जानकर पत्नी को लगा झटका
> टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
छात्र - मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
छात्र - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.
सुनते ही टीचर की बोलती हुई बंद!
> टिंकू - लोहा लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है.
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया.
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज!
Latest Chutkule: स्कूल में गधा लेकर पहुंचा शौंटी और टीचर को बताई ये मजेदार वजह, पढ़ें वायरल जोक्स
> डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर- अरे, तो खाने से इनकार कर देते.
मरीज- डॉक्टर साहब, वही तो किया था.
> घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरिज ना कर ले,
पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां भाव ही नहीं देती, लव मैरेज तो दूर की बात.
> पति- आज ये रोटियां जली हुई कैसे हैं?
पत्नी- क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं.
पति- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है?
पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया.
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है.
चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in