Jokes In Hindi: मच्छर मारने पर रमेश को स्कूल से क्यों निकाला गया, जानकर ठहाके लगाएंगे आप

Hindi Jokes: आजकल भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं, ऐसे में अकसर लोग मानसिक तौर पर तनाव और उदासी की चपेट में आ जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में अगर चुटकुले सुन या पढ़ लें तो माइंड फ्रेश हो सकता है.

Advertisement
Hindi Viral Jokes Hindi Viral Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

Funny Jokes and Majedar Chutkule: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तौर पर फ्रेश महसूस करते हैं, जिससे शारीरिक रूप से भी एक्टिव रहने में मदद मिलती है. खुश रहने और हंसने-मुस्कुराने में जोक्स एवं चुटकुले काफी मददगार साबित होते हैं. 

> शर्मा जी अपने बेटे का एडमिशन कराने स्कूल गए
बेटे का नाम था राज शर्मा 
टीचर ने लिखा दिया- राजशर्मा 
शर्मा जी ने टीचर से कहा- मैम, राज और शर्मा के बीच में स्थान है.
टीचर ने लिख दिया- राजस्थानशर्मा.

Advertisement

>यदि बच्चा लिख नहीं पाता, तो कहते हैं "काला अक्षर भैंस बराबर"
तो क्या दूसरे जानवर पोस्ट ग्रेजुएट हैं ??
यदि कोई गलती करे तो लोग कहते हैं "गई भैंस पानी में"
अजी हमने क्या बिगाड़ा है ? गलती कोई दूसरा करे और बदनामी हम जानवरों की क्यों होती है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>रमेश स्कूल से जल्दी घर आ गया...
मां- क्या हुआ बेटा, स्कूल से जल्दी क्यों आया.
रमेश- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने निकाल दिया.
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से निकाल दिया.
रमेश- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था.

>पुलिस- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए? 
चोर- सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही की थी अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराने गया था.
बाकी दो बार तो मैं सिर्फ उसे बदलने गया था.

Advertisement

>टीचर - अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
छात्र- अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं.
दुनिया में तो बस एक ही देश है, भारत. बाकी तो सब विदेश हैं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement