> बिट्टू- तुम्हारी सफलता का क्या कारण है?
किट्टू- जब से मैंने मोटिवेशनल वीडियो देखने बंद किए
तब से मैं सफल हो चुकी हूं....
> बेटा (फोन पर)- मां आज हम दो से तीन हो गए
मां- वाह बेटा, बधाई हो... लड़का हुआ है या लड़की?
बेटा- नहीं मां, आपकी बहू ने दूसरी शादी कर ली....
मां बेहोश!
> सिट्टू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है
बैंक मैनेजर- किसके साथ?
संता- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो....
> पिंकी- दुनिया की सबसे समझदार बीवियां कहा पायी जाती हैं?
रिंकी- स्टार प्लस के सीरियल्स में.....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> रिंकी- आज मैंने एक स्पेशल डिश बनाई है, जिसे खाते ही गर्मी गायब हो जाएगी
पिंकी- ऐसा क्या बना दिया तूने यार?
रिंकी- नवरत्न तेल में पकौड़े!
> पिंकी- तूने लड़के से शादी क्यों तोड़ दी?
रिंकी- उसकी कोई गर्लफ्रेंड ही नहीं थी
पिंकी- तो, ये तो अच्छी बात है?
रिंकी- जो आज तक किसी का ना हुआ, वो मेरा क्या होगा!
> पिंकी- अरे तू इतनी मोटी कैसे हो गई?
रिंकी- मजबूरी
पिंकी- कैसी मजबूरी?
रिंकी- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न
पिंकी- तो?
रिंकी- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है यार...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in