> एक लड़का पहली बार ससुराल आता है
साली (जीजा से)- ये लीजिए केसर वाला दूध
जीजा- पर इसमें से तो अजीब सी महक आ रही है
साली- वो केसर खत्म हो गया था
तो मैंने आपकी पॉकेट से पान मसाला निकालकर डाल दिया
जीजा- वो क्यों?
क्योंकि इसके दाने-दाने में है केसर का दम!
> एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा, इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालों से था
लो अब 100 बार लिखो कि मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी!
> अंग्रेज सिपाही से- इस आदमी का कान काट दो
चोर- नहीं मेरा कान मत काटो, नहीं तो मैं अंधा हो जाऊंगा
अंग्रेज- बेवकूफ कोई कान काटने से अंधा होता है
चोर- अरे बेवकूफ कान काट देगा तो चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाऊंगा!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पुलिस (महिला से)- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला- अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है,
तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है.
> अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
चिंटू- भाई, मैंने एक चीज बनाई है
जिससे तू कोई भी चीज आर पार देख सकता है
मिंटू- वाह ऐसी क्या चीज बना दी भाई?
चिंटू- खिड़की
मिंटू बेहोश!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in