> चिंटू- हाथ में खुजली होने पर रुपये आते हैं?
मिंटू- अगर हाथ में खुजली हो तो समझ जाना कि खुजली की बीमारी हुई है, रुपये नहीं आते
उसके लिए कड़ी मेहनत का काम करना पड़ता है...
खुजाने से अगर रुपये आते तो भालू और बंदर सबसे ज्यादा रुपये वाले होते!
> चिंटू- मैं तीर्थ यात्रा पर जा रहा हूं
सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं
मिंटू- यह तो बहुत अच्छी बात है
इसमें सोचने की क्या जरूरत
चिंटू- पर मेरे सारे दोस्त कमीने हैं
किसके पास छोडूं!
> एक बार मिंटू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर- कौन सा ग्रुप है आपका?
मिंटू- जी नादां परिंदे
डॉक्टर- ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं 'व्हाटसएप के कीड़े'.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पिता (बेटे से)- एक जमाना था जब मैं सिर्फ 5 रुपये में ही किराना, दूध, सब्जी और नाश्ता लेकर आता था
बेटा- अब संभव नहीं है पिताजी, क्योंकि अब हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगा होता है!
> पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया
पत्नी- कहां हो? ऑफिस पहुंच गए क्या?
पति- अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है
मेरी टांग टूट गई है, अस्पताल जा रहा हूं
पत्नी- अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना
टेड़ा ना हो जाए नहीं तो दाल गिर जाएगी!
> चिंटू- मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो
मम्मी- बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है?
चिंटू- क्यों? कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है!
> सास- बहू, ये पड़ोसन शकुंतला बहुत झूठी है
उसकी बातों पर कभी भरोसा मत करना
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- वो कह रही थी कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी है.....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क