Latest Hindi Chutkuke: हमेशा मुस्कुराने से हम स्वस्थ महसूस करते हैं. कहते हैं हंसी-मजाक करने से शरीर में खून बढ़ता है, जिससे कि बीमारियां भी नहीं होतीं. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले ताकि आपके चेहरे पर मुस्कान और हंसी बनी रहे. आइए साथ मिलकर चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> दादा-दादी ने जवानी
के दिनों को याद करने का फैसला किया,
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते
थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द
हो गया, लेकिन दादी नहीं आयी.
घर जा कर दादा गुस्से से, आयी क्यों
नहीं?
दादी शर्माते हुए, मम्मी ने आने नहीं
दिया.
> भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की- टमाटर खाओ
भिखारी- रोटी दे दो.
लड़की- टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की दोस्त- अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक गरीब आदमी बोला-
ऐसी जिंदगी से तो मौत
अच्छी !
अचानक यमदूत आया और
बोला- तुम्हारी जान लेने
आया हूं.
आदमी- अब गरीब आदमी मजाक भी
नहीं कर सकता.
> TV Reporter एक जख्मी से-
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से गिरा ?
जख्मी गुस्से मे-
नहीं, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया
और शर्मा के बोला धुम्म.
> एक लड़की का फोन टॉयलेट मे गिर गया.
TOILET से जिन्न प्रकट हुआ..
जिन्न ने लड़की को गोल्ड का
फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन…
लड़की- ये सोने का
फोन मेरा नहीं है.
जिन्न- पगली रुलाएगी क्या ?
धो के देख तेरा ही है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)
aajtak.in