Jokes: घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला- अरे और कितनी देर लगाओगी? जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

Jokes In Hindi: आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. वहीं, हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

Majedar Chutkule: हंसने से इंसान खुशमिजाज बना रहता है. अगर आप हंसने से चूक रहे हैं तो यह गलत है, लेकिन हम आपको ऐसा करने नहीं देंगें. आइए साथ मिलकर नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ते हैं और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट...

कल एक पत्नी ने अपने पति को
यह कहकर चुप करा दिया कि
ज़्यादा होशियार मत बनो,
जितना दिमाग तुम्हारे पास है, उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है.

Advertisement

अगर बीवी अपनी साड़ी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
या तो वो घर का काम निपटाएगी,
या आपको.

अब तो हद हो गई है
मार्केट में अफवाह फैल रही है कि 
एक्टिवा के साइलेंसर पर
बीवी का नाम लिखने से
बुलेट की आवाज आती है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला 
अरे और कितनी देर लगाओगी ?
पत्नी- चिल्लाना बन्द करो !
एक घण्टे से कह रही हूं,
पांच मिन्ट में आ रही हूं.
समझ में नही आता क्या .

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement