Hindi Jokes 2022: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई मानसिक बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं.
> सोहन- तुम भीख क्यों मांगते हो... ये बुरा काम है.
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
सोहन- नहीं...
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि ये बुरा काम है.
> लड़का (फोन पर प्रपोज करते हुए)- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकता हूं, नदी में कूद सकता हूं.
लड़की- लव यू जानू
क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकते हो,
लड़का- पागल हो क्या इतनी धूप में.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मास्टर जी - तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
मोटू- हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
मोटू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.
> एक बार 10 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया.
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कम्पाउंडर से कहा - देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में.
कम्पाउंडर बोला - औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर साहब नहीं दिखाई दे रहे.
> पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना...बैटरी फट जाएगी.
पत्नी - आप चिंता ना करें...मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)
aajtak.in