> बच्चा (नल से पानी को आते देख) – पापा ये पानी कहां से आता है ?
बाप- बेटा नदी से…
पापा उसे पास में नदी दिखाने ले जाते हैं, वहां वो अपने पापा को धक्का मारकर नदी में गिरा देता है.
और भागते हुए घर आकर अपनी मां से कहता है-
“मम्मी जल्दी नल चालू करो, पापा आते ही होंगे”.
> रोहित कॉलेज से जल्दी घर आ गया....
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए.
रोहित- हां मां, मैंने एक मक्खी को मार दिया, तो मैडम ने भगा दिया.
मां- क्या? एक मक्खी को मारने पर कॉलेज से भगा दिया.
रोहित - मक्खी मैडम के गाल पर बैठी थी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़की ने अचानक ही लड़के को थप्पड़.जड़ दिया
लड़का तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की?
लड़की - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी.
> लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो.
लड़की- ओह जानू.
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो.
लड़की- सच में?
लड़का- हाँ.
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मज़ाक.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in